ढाई फीट के अजीम मंसूरी ने बेगम संग किया मतदान, बोले- विकास और प्यार के लिए डाला वोट

Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस दौरान लोकसभा की सबसे चर्चित सीट कैराना में भी लोग बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच सभी निगाहें वोट डालने आए ढाई फीट के अजीम मंसूरी पर टिक गईं, जब वो अपनी बेगम के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे। इस दौरान अजीम मंसूरी ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में विकास और प्यार-मोहब्बत के लिए मतदान किया है।

मीडिया से बात करते हुए मतदाता अजीम मंसूरी ने कहा कि वह विकास और प्यार-मोहब्बत के लिए मतदान करने आए हैं। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी ने जमकर तारीफ भी की कहा कि उन्होंने काफी अच्छा काम किया है। साथ ही उन्होंने पीएम से कैराना में मेट्रो ट्रेन, हवाई अड्ढे और लड़कियों के लिए कॉलेज की मांग की है।

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों अजीम मंसूरी चर्चाओं में थे। चर्चा का विषय था, उनका ढाई फीट होना। शादी नहीं होने की वजह से अजीम काफी परेशान थे। इसके लिए वह पुलिस विभाग भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने पुलिस से शादी करवाने की गुहार लगाई थी। हालांकि, इसके कुछ ही महीनों बाद अजीम का निकाह हो गया था। उनकी बेगम बुशरा की हाइट भी उनकी ही तरह है। जब दोनों साथ में मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे तो लोग उन्हें देखते रह गए।

By Super Admin | April 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1