अयोध्या विधायक अवधेश पासी पर जाति सूचक टिप्पणी के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला के खिलाफ दी थाने में तहरीर

उत्तर प्रदेश में 6 बार मंत्री और 9 बार विधायक रह चुके अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद पासी पर जाति सूचक और अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के लिए थाना सिविल लाइन में लिखित तहरीर दी गई है।

टीवी लाइव डिबेट में बोले थे अपमानजनक शब्द

राष्ट्रीय जन समर्थन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एडवोकेट अजीत भाष्कर के नेतृत्व में पासी समाज के लोगों सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी। अजीत भाष्कर ने बताया कि 01 जुलाई 2024 को टीवी पर लाइव डिबेट के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद पासी पर उनकी जाति पर टिप्पणी करने के साथ ही पूरे पासी समाज के खिलाफ अभद्र, असंवैधानिक और अपमानजनक बातें कहीं। एडवोकेट अजीत भाष्कर ने कहा कि प्रेम शुक्ला जी को ये भी पढ़ना और जानना चाहिए कि पासी समाज में वीरांगना ऊदा देवी, मदारी पासी, महाराजा सुहेलदेव पासी, लाखन पासी, बिजली पासी, छीता पासी जैसे महान वीर वीरांगनाओ के नाम इतिहास में दर्ज हैं और देश की आजादी और अस्मिता के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी हैं।

सपा सांसद अवधेश प्रसाद पासी क्या टिप्पणी की थी?

टीवी डिबेट में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा था कि "शूकर पालक अवधेश प्रसाद इनके लिए पूज्य हो गया, शुकर पालन का जो कारोबार करता है जो समाज, वो जो है इनको प्रिय हो गया"। जिसपर एडवोकेट अजीत भाष्कर ने कहा कि स्पष्ट रूप से जाति विशेष को अपमानित करने की मंशा से की गई जाति सूचक टिप्पणी द्वारा पूरे देश के पासी समाज (अनुसूचित जाति) को टारगेट कर अपमानित किया गया है, जिससे उनके आत्मसम्मान को काफी ठेस पहुंची है और उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया है। भाजपा के प्रवक्ता के द्वारा राष्ट्रीय चैनल पर बैठ कर पासी समाज का इतना अपमान करने के बावजूद भी प्रेम शुक्ला ने अब तक इस समाज से माफ़ी नहीं मांगी है।

आपको बता दें, भाजपा के प्रवक्ता के द्वारा राष्ट्रीय चैनल पर बैठ कर पासी समाज का इतना अपमान करने के बावजूद भी प्रेम शुक्ला ने अब तक इस समाज से माफ़ी नहीं मांगी है और भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अब तक राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर बनाए रखा है।

By Super Admin | July 25, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1