नोएडा में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्राधिकरण लगातार सख्ती बरत रहा है। प्राधिकरण लगातार अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। इसी कड़ी में आज प्राधिकरण ने अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि पर विभिन्न भू-माफियाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की ।
भूमाफियाओं के कब्जे से 3.96 करोड़ रुपये की जमीन मुक्त
वर्क सर्किल 9 के कार्यक्षेत्र में ग्राम नगली वाजिदपुर के खसरा सं0 221 एवं खसरा सं० 244 पर अवैध अतिक्रमण किया गया था। जिसके तहत लगभग 792.45 वर्गमी० क्षेत्रफल में प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर अवैध रूप से भवन निर्माण भू-माफियाओं द्वारा किया जा रहा था। जिसको वर्क सर्किल-9 की टीम द्वारा नोएडा पुलिस बल के सहयोग से रुकवाया गया। इसके साथ ही अब तक बनाए गए निर्माण को ध्वस्त किया गया। अतिक्रमणमुक्त कराई गई भूमि की बाजार लागत लगभग 3.96 करोड़ रुपये आंकी गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024