बजट के बाद UP में होगा विधानसभा सत्र, सामने आई ये तारीख

उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस बार ये सत्र सोमवार यानि 29 जुलाई को 11 बजे से शुरू होगा. यूपी विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने आज शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. वहीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने यूपी की अठारहवीं विधानसभा की दूसरी सत्र को शुरू करने की अनुमति दी है. वहीं आशंका जताई जा रही है कि इस बार का सत्र हंगामेदार होने वाला है. यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष योगी सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर सकता है. इसके साथ ही विपक्ष महंगाई पर भी सरकार से सवाल कर सकता है.

विपक्ष कर सकता है सरकार को घेरने की कोशिश
विपक्ष विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कानून व्यवस्था और प्रदेश में धर्म के नाम पर हो रहे मॉब लिंचिंग और आवारा फिर रहे पशुओं को भी मुद्दा बना सकती है. कयास ये भी लगाया जा रहा है कि विपक्षी पार्टियां कांवड़ यात्रा को लेकर बनाए गए नए नियम को भी मुद्दा बना सकती है. इस नए नियम के तहत कांवड़ मार्ग पर दुकानदारों को अपना नेमप्लेट लगाना अनिवार्य है.

By Super Admin | July 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1