10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में होंगे विधानसभा चुनाव, 4 अक्टूबर को आ जाएगा रिजल्ट

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके जम्‍मू कश्‍मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। जम्‍मू कश्‍मीर में तीन चरणों में चुनाव सिर्फ 14 दिन में सपंन्न कराए जाएंगे, तो हरियाणा में एक अक्‍टूबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव परिणाम 4 अक्टूबर को आएंगे।

सिर्फ 14 दिन में संपन्न होंगे जम्मू-कश्मीर चुनाव

चुनाव आयोग की शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के तीन चरणों के मतदान होंगे। जिसमें पहले चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा। चुनाव का रिजल्ट 4 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।

20 अगस्त को जारी की जाएगी मतदाताओं की लिस्ट

इसी के साथ ही मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी बताया कि जम्‍मू कश्‍मीर के निवासी यहां की तस्‍वीर बदलना चाहते हैं। जम्‍मू कश्‍मीर के लोगों ने हिंसा को नकारा है। अब 20 अगस्त को मतदाता लिस्ट जारी होगी। चुनाव के लिए यहां के लोगों में ललक दिखाई दी है।

आखिरी बार साल 2014 चुनाव के क्या रहे थे नतीजे?

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव आखिरी बार साल 2014 में हुए थे। उस समय कुल 87 सीटों में से पीडीपी ने 28 सीटें, बीजेपी ने 25 सीटें, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 15 सीटें और कांग्रेस ने 12 सीटें अपने नाम की थीं। जिसके बाद बीजेपी और पीडीपी ने मिलकर सरकार बनाई और मुफ्ती मोहम्मद सईद जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री बनी थीं। लेकिन साल 2016 जनवरी  में मुफ्ती मोहम्मद सईद का स्वर्गवास हो गया, इसके बाद यहां चार महीने तक राज्यपाल शासन लागू था। फिर मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी महबूबा मुफ्ती नई मुख्यमंत्री बनीं। लेकिन 19 जून 2018 को बीजेपी पीडीपी के साथ गठबंधन से अलग हो गई। जिसके बाद फिर से राज्यपाल शासन लागू हो गया और अभी तक जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन ही लागू है।

By Super Admin | August 16, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1