श्रीलंका में 19 जुलाई से एशिया कप की शुरुआत हो रही है। पहले ही दिन भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच से टूर्नामेंट की शुरूआत करेगी। महिला एशिया कप 2024 में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं। तो चलिए महामुकाबले से पहले आपको भारत और पाकिस्तान के बीच की रायवलरी के बारे में बताते हैं...
क्या कहते हैं रिकॉर्ड?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप 2024 के अपने सफर का आगाज करते हुए पाकिस्तान के साथ दांबुला में मैच खेलेगी, जोकि शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच टोटल 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 11 में जीत मिली है। एशिया कप में भी भारत का पलड़ा भारी रहा है। एशिया कप में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच 6 मैच हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 5 मैच जीते हैं।
बीते एक साल टीमों का प्रदर्शन
भारतीय टीम ने बीते एक साल में टोटल 17 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। जिसमें उसे 10 में जीत और पांच में हार मिली है। जबकि दो मैच बिना नतीजे के रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान टीम ने इस दौरान टोटल 19 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। लेकिन जीत सिर्फ सात में ही हासिल की है, जबकि 12 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़रें
भारतीय टीम के लिए सबसे मजबूत कड़ी स्मृति मांधना और शेफ़ाली वर्मा रहेगी। इनकी ओपनिंग जोड़ी पर सबसे टीम को सबसे ज्यादा निर्भरता रहेगी, तो पाकिस्तान टीम की सबसे अहम खिलाड़ी ख़ुद उनकी कप्तान निदा डार साबित हो सकती हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024