भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप टी-20 के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका या पाकिस्तान के साथ होगा। आपको बता दें, टीम इंडिया ने 9वीं बार एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है।
पूरे 10 विकेट से मिली सेमीफाइनल में जीत
भारतीय टीम और बांग्लादेश टीम के बीच दांबुला में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसके बाद कुल 20 ओवर्स में आठ विकेट गंवाकर 80 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए 11 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना 39 गेंद में 55 रन और शेफाली वर्मा 26 रन बनाकर नाबाद रहीं। स्मृति मंधाना ने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया, जबकि शेफाली ने दो चौके लगाए। अब 28 जुलाई को फाइनल मैच खेला जाएगा।
रेणुका सिंह रही प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में गेंदबाजी यूनिट में काफी अच्छी भूमिका अदा की। रेणुका सिंह ने सिर्फ 10 रन खर्च करके 3 विकेट लिए, जिसके बाद वो प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। वहीं, राधा यादव ने भी 3 विकेट चटकाएं। इसी के साथ ही पूजा वस्त्राकर और दिप्ती शर्मा को भी एक-एक विकेट मिला। आपको बता दें, आज ही दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला भी संभव है।
टीम इंडिया 8वें एशिया कप खिताब के नजदीक
इस जीत के साथ भारतीय टीम नौवीं बार महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। महिला एशिया कप की शुरुआत 2004 में हुई थी और टीम इंडिया तब चैंपियन बनी थी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आठवां एशिया कप खिताब जीतने के मिशन पर है। उसने चार खिताब वनडे फॉर्मेट में और तीन खिताब टी20 फॉर्मेट में जीते हैं। 2008 तक यह टूर्नामेंट वनडे प्रारूप में खेला गया। वहीं, 2012 से यह टी20 प्रारूप में खेला जा रहा है। यह नौवां संस्करण है और भारत सात बार (2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016, 2022) खिताब जीत चुका है। बांग्लादेश (2018) महिला एशिया कप का खिताब जीतने वाली एकमात्र अन्य टीम है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे। तो अब एशिया कप से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। एशिया कप 2025 का आयोजन भारत में होगा, जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत आना होगा। वनडे विश्वकप 2023 जोकि भारत में खेला गया था, उसके लिए भी पाकिस्तान टीम भारत आई थी। अब एशिया कप 2025 के लिए एक बार फिर पाकिस्तान को भारत आना होगा, लेकिन फैंस के लिए एक खबर ये भी है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे, ऐसा क्यों होगा, क्या है पूरा बात, आइए जानते हैं।
भारत में खेला जाएगा एशिया कप 2025
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, एशिया कप 2025 भारत में आयोजित होगा। पिछली हार एशिया कप को भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में जीता था। लेकिन अब इस बार जब देश में एशिया कप का आयोजन होगा, तब रोहित शर्मा इसे नहीं खेल पाएंगे। इसी के साथ ही एशिया कप 2027 का आयोजन बांग्लादेश में होगा।
रोहित और विराट नहीं होंगे एशिया कप का हिस्सा
जानकारी के मुताबिक, टी-20 विश्वकप 2026 को देखते हुए एशिया कप 2025 टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, वहीं एशिया कप 2027 की मेजबानी बांग्लादेश करेगा,जोकि वनडे फॉर्मेट में खेला जाना तय है। इसलिए एशिया कप 2025 में रोहित शर्मा और विराट कोहली नजर नहीं आएगा, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों ने टी-20 फॉर्मेट से संयास ले लिया है।
भारत का रहा है एशिया कप में दबदबा
एशिया कप के विनर्स के बारे में देखें, तो भारतीय टीम नेसबसे ज्यादा 7 बार वनडे और 1 बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप जीता है। वहीं, श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप जीता है और पाकिस्तान ने सिर्फ 2 बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाई है।
श्रीलंका में 19 जुलाई से एशिया कप की शुरुआत हो रही है। पहले ही दिन भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच से टूर्नामेंट की शुरूआत करेगी। महिला एशिया कप 2024 में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं। तो चलिए महामुकाबले से पहले आपको भारत और पाकिस्तान के बीच की रायवलरी के बारे में बताते हैं...
क्या कहते हैं रिकॉर्ड?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप 2024 के अपने सफर का आगाज करते हुए पाकिस्तान के साथ दांबुला में मैच खेलेगी, जोकि शाम 7 बजे से शुरू होगा। भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच टोटल 14 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 11 में जीत मिली है। एशिया कप में भी भारत का पलड़ा भारी रहा है। एशिया कप में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच 6 मैच हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 5 मैच जीते हैं।
बीते एक साल टीमों का प्रदर्शन
भारतीय टीम ने बीते एक साल में टोटल 17 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। जिसमें उसे 10 में जीत और पांच में हार मिली है। जबकि दो मैच बिना नतीजे के रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान टीम ने इस दौरान टोटल 19 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। लेकिन जीत सिर्फ सात में ही हासिल की है, जबकि 12 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़रें
भारतीय टीम के लिए सबसे मजबूत कड़ी स्मृति मांधना और शेफ़ाली वर्मा रहेगी। इनकी ओपनिंग जोड़ी पर सबसे टीम को सबसे ज्यादा निर्भरता रहेगी, तो पाकिस्तान टीम की सबसे अहम खिलाड़ी ख़ुद उनकी कप्तान निदा डार साबित हो सकती हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024