New Delhi: जेल से छूटने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद दिल्ली के नए सीएम को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। नए सीएम को चुनने के लिए आप विधायक दल की बैठक मंगलवार को हुई है। बैठक में सर्वसम्मति से आतिशी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इससे अब साफ हो गया है कि आतिशी ही दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी। वहीं, अरविंद केजरीवाल आज शाम एलजी से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे. इसके साथ ही नई सरकार के गठन का दावा भी पेश करेंगे। इसके बाद दिल्ली में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी।
केजरीवाल की गैरमौजूदगी में आतिशी ने संभाला कामकाज
बता दें कि केजरीवाल के जेल में होने के दौरान मंत्री आतिशी ने बढ़चढ़कर सरकार के कामकाज को संभाला। इसके साथ ही पब्लिक और मीडिया के बीच समय-समय पर मजबूती से आम आदमी पार्टी का पक्ष भी रखती रहीं थी। 15 अगस्त को झंडा फहराने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आतिशी का नाम आगे किया था। अपने भरोसेमंद विधायकों में केजरीवाल आतिशी को सबसे आगे मानते हैं. शायद इसिलए आतिशी को दिल्ली की बागडोर सौंपी गई है। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने की इच्छुक नही हैं।
पीएसी की बैठक में केजरीवाल ने सभी से लिया था फीडबैक
बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पीएसी की बैठक करीब एक घंटे तक हुई। जिसमें पीएसी के सभी सदस्य और मौजूदा कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहे। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि मीटिंग में मौजूद एक-एक नेता से केजरीवाल ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा की और फीडबैक लिया। केजरीवाल ने दिल्ली के मौजूदा सियासी माहौल, नए मुख्यमंत्री के नाम और उसके आप की भविष्य की सियासत पर पड़ने वाले असर पर भी राय ली। इसके साथ ही दिल्ली समेत देश के दूसरे राज्यों में होने वाले चुनाव की स्थितियों पर विचार-विमर्श किया।
जेल से बाहर आते ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे देने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब दिल्ली का अगल सीएम कौन होगा, इसको लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी कालकाजी सीट से विधायक आतिशी का नाम इस लिस्ट में सबसे आगे है। आतिशी दिल्ली सरकार में शिक्षा, उच्च शिक्षा, टीटीई, वित्त, योजना, पीडब्ल्यूडी, जल, बिजली, सेवाएं, सतर्कता, जनसंपर्क मंत्री हैं।
केजरीवाल ने आतिशी का किया जिक्र
सीएम केजरीवाल ने अपने इस्तीफे के एलान से पहले भी आतिशी का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि मैंने जेल से एलजी के पत्र लिखा था कि स्वतंत्रता दिवस पर आतिशी झंडा फहराएंगी। लेकिन वो चिट्ठी वापस कर दी गई और साथ में यह भी कहा गया कि कि अगर फिर से चिट्ठी लिखी तो परिवार से मुलाकात बंद हो जाएगी।
वहीं, आतिशी के साथ-साथ सौरभ भारद्वाज नाम भी सामने आ रहा है। सौरभ दिल्ली की ग्रेटर कैलाश सीट से विधायक हैं। सौरभ दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, शहरी विकास और पर्यटन मंत्री के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। इनके अलावा दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय का नाम भी चर्चा में है। सीएम पद की रेस में कैलाश गहलोत भी नाम चल रहा है। आप विधायक कुलदीप कुलदीप कुमार का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के नाम की अटकलें भी हैं। हालांकि अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि विधायकों की बैठक होगी और उसमें फैसला लिया जाएगा कि सीएम कौन होगा।
रविवार को केजरीवाल ने इस्तीफे का किया ऐलान
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से आबकारी नीति घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं। रविवार को केजरीवाल ने पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। इसके बाद आज केजरीवाल आप कार्यालय पहुंचे। यहां सीएम ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि वे दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान का हम सभी के ऊपर बहुत आशीर्वाद रहता है। इसी वजह से हम लोग बड़ी-बड़ी मुसीबतों से लड़कर और जीतकर आते हैं। इसके साथ मैं उन लाखों लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हमारे साथियों के लिए दुआएं की।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024