अरविंद केजरीवाल ने परिवार संग डाला वोट, मतदाताओं से कही ये खास बात

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग लगातार जारी है। जिसमें देश के सात राज्यों और एक केंद्र शासित राज्य की 58 सीटों पर मतदान चल रहा है। राजधानी दिल्ली की सभी सात सीटों पर मतदान जारी है। देश में जहां दोपहर 11 बजे तक 25.76 प्रतिशत वोटिंग हुई है, तो दिल्ली में 21.56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपने परिवार के साथ सिविल लाइन्स क्षेत्र स्थित मतदान बूथ पहुंचकर वोट डाला।

तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने परिवार संग वोट दिया। जिसके बाद उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-‘मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला। मेरी माता जी की तबियत बहुत ख़राब है। वो नहीं जा पाईं। मैंने तानाशाही, बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ वोट डाला। आप भी वोट डालने ज़रूर जाए।’

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इन मुद्दों के खिलाफ वोट करने के लिए भीषण गर्मी के बावजूद मतदान केंद्रों पर पहुंचें। बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम केजरीवाल 1 जून तक अंतरिम जमानत पर हैं। आपको बता दें, पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है। उन आंकड़ों को देखकर उम्मीद की जा रही है कि मतदान का प्रतिशत 60 से उपर पहुंचेगा।

सुबह सभी से की थी मतदान की अपील

सीएम केजरीवाल में आज सुबह वोटिंग के लिए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने वोटिंग की अपील की थी। उन्होंने लिखा था कि मैं सभी मतदाता भाइयों और बहनों से अपील करता हूँ कि वोट ज़रूर डालकर आएं। अपने परिवार, सगे-सम्बंधियों और मित्रों से भी वोट करने के लिए कहें। लोकतंत्र के इस महापर्व में आपका एक-एक वोट तानाशाही सोच के ख़िलाफ़ भारत के लोकतंत्र और संविधान को मज़बूत करने के लिए होगा। मतदान केंद्र पर जाइए और अपने वोट से बता दीजिए कि भारत में जनतंत्र है और जनतंत्र ही रहेगा।

By Super Admin | May 25, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1