भारत में iPhone 16 का दिखा क्रेज, Apple स्टोर के बहार फैंस की लगी लंबी लाइन…

दिग्गज टेक कंपनी Apple की iPhone 16 सीरीज की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है। सेल शुरू होने से पहले ही मुंबई और दिल्ली में दुकानों के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी गईं। लोग दुकान के बाहर भागते नजर आए। ऐसा ही क्रेज पिछली बार तब देखने को मिला था जब iPhone 15 लॉन्च हुआ था।

iPhone 16: दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Apple ने आज से भारत में iPhone 16 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है। लोगों में काफी उत्साह है। सेल शुरू होते ही मुंबई में एप्पल स्टोर के बाहर लंबी कतारें देखी गईं। लोग आधी रात से ही दुकान के सामने लाइन लगाकर खड़े हैं। लोग दुकानों के पास कतार में लगने के लिए दौड़ते दिखे। मुंबई में एप्पल स्टोर के बाहर भगदड़ मच गई। स्टोर के बाहर खड़े एक व्यक्ति ने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं।" मैं यहां 21 घंटे से हूं। मैं स्टोर में प्रवेश करने वाली कतार में पहला था। प्रबंधन काफी अच्छा है। iPhone 16 सीरीज में कई नए फीचर्स हैं। मुंबई के बीकेसी में स्टोर के बाहर खड़े एक शख्स ने कहा, इस फोन के लिए मुंबई का माहौल बिल्कुल नया है। पिछले साल मैं 17 घंटे लाइन में खड़ा रहा।

iPhone 15 की जगह iPhone 16…

आपको बता दें कि Apple ने पिछले साल iPhone 15 सीरीज लॉन्च की थी। सीरीज़ का बेस मॉडल 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अब 69,900 रुपये में उपलब्ध है। अगर आप iPhone 16 खरीदते समय iPhone 15 एक्सचेंज करते हैं, तो पुराने फोन के बदले नए फोन पर 37,900 रुपये तक की भारी छूट पा सकते हैं। इस तरह आप iPhone 16 को महज 42,000 रुपये में खरीद सकते हैं।

iPhone 16 Price in India…

आईफोन 16 के तीन वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 128GB, 256GB और 512GB। इन तीनों ही वेरिएंट्स की कीमतें क्रमश: 79,900 रुपये, 89,900 रुपये और 1,09,900 रुपये है।

जानें आईफोन 16 सीरीज के बारे में…

  • iPhone 16 के कैमरे को एक नए बटन पर स्लाइड करके कंट्रोल किया जा सकेगा। फोन में एक नया कंट्रोल बटन मिलेगा जिसे टास्क के लिए कस्टमाइज भी किया जा सकेगा। iPhone 16 के साथ A18 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। इसमें पहले के मुकाबले बेहतर न्यूरल इंजन दिया गया है।
  • आईफोन 16 को 6.1 और आईफोन 16 प्लस 6.7 इंच की स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। iPhone 16 के साथ एक नया कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है और विजुअल इंटेलिजेंस फीचर भी है जो कि कैमरे के लिए है।
  • iPhone 16 के साथ दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ मैक्रो और अल्ट्रा मोड भी है। कैमरे से 4K60 वीडियो डॉल्बी विजन के साथ रिकॉर्ड किया जा सकता है।
  • iPhone 16 और iPhone 16 Plus अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट, और ब्लैक रंगों में उपलब्ध होंगे। ये 128GB, 256GB, और 512GB स्टोरेज विकल्पों में आएंगे। iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये, जबकि - iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये होगी।
  • iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों फोन में A18 चिपसेट दिया गया है जिसके साथ iOS 18 भी है। दोनों फोन के साथ एआई का सपोर्ट है। दोनों फोन में XDR OLED डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है। डिस्प्ले पर सेरेमिक शील्ड की प्रोटेक्शन है। फोन को IP68 की रेटिंग मिली है। iPhone 15 सीरीज की तरह दोनों फोन में 48 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फ्रंट में दोनों फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है।

By Super Admin | September 20, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1