लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के पदाधिकारियों की नियुक्ति शासन की ओर से की गई है। जिसमें आगरा की भारतीय जनता पार्टी की नेता बबीता कुमारी को महिला आयोग का अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसके अलावा गोरखपुर की चारु चौधरी को भी उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है. इसके साथ आयोग में 25 सदस्य भी बनाई गई हैं.
आगरा की बबीता चौहान बीजेपी प्रदेश कार्यमिति का हिस्सा
बता दें कि बबीता चौहान बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति में शामिल हैं और चेयरपर्सन चुनी जा चुकी हैं. इनको सरकार की ओर से महिला आयोग का 1 साल के लिए अध्यक्ष चुना गया है। वहीं, 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं अपर्णा यादव को भी तोहफा मिला है। अपर्णा यादव पिछले 2 साल से लगातार भारतीय जनता पार्टी के लिए सक्रिय रही थीं।
इन्हें बनाया गया सदस्य
वहीं, रामपुर की सुनीता सैनी, लखनऊ की एकता सिंह, ललितपुर की अर्चना पटेल, संत कबीर नगर की जनक नंदिनी, कौशांबी की प्रतिभा कुशवाहा, कासगंज की रेनू गौर, मेरठ की मनीषा अहलावत, बिजनौर की अवनी सिंह, सहारनपुर की सपना कश्यप और बिजनौर की संगीता जैन अनु को महिला आयोग का सदस्य बनाया गया है। मेरठ की हिमानी अग्रवाल, बलिया की सुनीता श्रीवास्तव, लखनऊ की अंजू प्रजापति, कानपुर की पूनम द्विवेदी, कानपुर की अनीता गुप्ता, झांसी की अनुपम सिंह लोधी, लखीमपुर की सुजीता कुमारी, अलीगढ़ की मीना कुमारी, मिर्जापुर की नीलम प्रभात, जौनपुर की गीता बिंद, प्रयागराज की गीता विश्वकर्मा, बरेली की पुष्पा पांडेय, लखनऊ प्रियंका मौर्या, मेरठ की मीनाक्षी भराला, लखनऊ की ऋतु शाही को भी सदस्य बनाया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024