नोएडा प्राधिकरण ने भू-माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाकर करीब 800 वर्ग मीटर जमीन को आज अतिक्रमण मुक्त करा लिया है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के सख्त निर्देशों के बाद वर्क सर्किल-9 के अन्तर्गत ग्राम-गुलावली के खसरा संख्या 581 पर पुलिस बल के साथ भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ध्वस्तीकरण किया गया है। अतिक्रमणकर्ता द्वारा प्राधिकरण की उक्त भूमि पर गार्टर पटिया डालकर मकान बनाया गया था। आपको बता दें कि यहां पर कुछ लोग परिवार के साथ रह रहे थे। साथ ही इस जमीन को खाली करने के लिए वर्क सर्किल-9 के द्वारा पूर्व में नोटिस भी भेजा गया था। इसके बावजूद इस जमीन को भू-माफियाओं ने खाली नहीं किया।
कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए
प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कब्जा मुक्त करायी गई उक्त भूमि सेक्टर-163 व 161 के मध्य 30 मीटर चौड़े मार्ग में आ रही है। जिसके अतिक्रमित होने के कारण सड़क का निर्माण बाधित था। इस भूमि का क्षेत्रफल लगभग 800 वर्ग मीटर है, जिसकी बाजार लागत लगभग 2 करोड़ रुपए आंकी गई है। नोएडा प्राधिकरण की इस कार्रवाई से भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023