New Delhi: एक तरफ प्रेमी के खातिर पाकिस्तान से नोएडा आकर सीमा हैदर सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं, सीमा हैदर के भारत आने के बाद यहां से अंजू अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई थी। सीमा हैदर अपने प्रेमी के साथ प्यार भरी जिंदगी बिता रही हैं। वहीं अंजू प्रेमी के साथ समय बिताने के बाद भारत लौट आई हैं। अंजू बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में दाखिल हुई। अभी वह बीएसएफ के कैंप में है। अंजू भारत तो लौट आई है लेकिन क्या पति अरविंद फिर से अपनाएगा.
पति और दो बच्चों को छोड़कर गई थी पाकिस्तान, प्रेमी से किया निकाह
उल्लेखनीय है कि मूलरूप से यूपी के रहने वाली अंजू राजस्थान में अलवर के भिवाड़ी में पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थीं। कई महीने पहले अंजू टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी. लेकिन बाद में पता चला कि वह खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने गई है। इसी बीच जानकारी मिली थी कि नसरुल्लाह और अंजू की फेसबुक से दोस्ती हुई थी। यह दोस्ती बाद में प्यार में बदल गई। पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने नसरुल्लाह के साथ निकाह भी कर लिया था। जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे।
फेसबुक से हुई दोस्ती, दो साल तक फोन और चैट पर चला अफेयर
जानकारी के मुताबिक 2020 में अंजू की पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले का रहने वाले नसरुल्लाह की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। जब दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी तो एक-दूसरे से फोन और व्हाट्एस पर पर बात करने लगे। करीब दो साल तक दोनों ने फोन और चैट पर प्यार के परवान चढ़ाते रहे। इसी बीच अंजू और नसरुल्लाह ने एक-दूसरे से मिलने की इच्छा जाहिर की। लेकिन नसरुल्लाह ने भारत आने में असमर्थता जताई। इस पर अंजू अपने बच्चे और पति से झूठ बोलकर पाकिस्तान पहुंच गई।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024