बीती शुक्रवार रात को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत की धूम रही। कपल 12 जुलाई को शादी करेंगे। कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर ने संगीत में समा बांधा, तो राधिका और अंनत एक साथ काफी खूबसूरत लग रहे थे। तो स्टार्स ने भी अपनी मौजूदगी से रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा...
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत में नेहा शर्मा ने अपने इंडो वेस्टर्न लुक से हर किसी का ध्यान आकर्षित किया। मल्टी कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी में नेहा शर्मा बेहद स्टनिंग लगीं। वहीं, उनकी बहन आयशा शर्मा भी गुलाबी रंग के लहंगे में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती नजर आईं।
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और आदित्य रॉय कपूर ऑल ब्लैक अटायर में ट्यूनिंग बिठाते नजर आए। तीनों के लुक ने फैंस का खासा ध्यान आकर्षित किया। ब्लैक कलर के लहंगे में आलिया हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लगीं। वहीं, आदित्य और रणबीर को ऑल ब्लैक सूट-बूट में स्वैग बिखेरते देखा गया।
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने गोल्डन गर्ल बनकर शाम में चार चांद लगा दिए। गोल्डन रंग की साड़ी के साथ धक-धक गर्ल ने हैवी नेकलेस पहना हुआ था। माधुरी दीक्षित के ओवरऑल लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह का हिस्सा बनने वाले सितारों में अभिनेत्री विद्या बालन का भी नाम शुमार है। साथ ही ग्रे सेक्विन आउटफिट में शनाया कपूर के लुक ने हर किसी को दीवाना बना दिया है। साथ ही व्हाइट कलर के लहंगे में अमीषा पटेल भी बेहद खूबसूरत दिखाई दीं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में एक्ट्रेस सारा अली खान भी गोल्डन लहंगे में स्पॉट हुईं। खुशी कपूर भी पिंक कलर की साड़ी में काफी ज्यादा ग्लैमरस लगीं। साथ ही
पलक तिवारी ने रेड कलर का लहंगा चुना, जिसमें वह बला की खूबसूरत लगीं। वहीं, ब्लू सेक्विन लहंगे में जान्हवी कपूर भी रेड कार्पेट पर हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आईं।
पार्टी में दिशा पाटनी को भी गोल्डन साड़ी में अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करते देखा गया। वहीं, सोनम बाजवा भी लाल लहंगे में काफी ज्यादा स्टनिंग लगीं। अनन्या पांडे ने भी अपने लुक से हर किसी को दीवाना बना दिया।
ऑल ब्लैक सूट-बूट में सलमान खान ने पार्टी की शान बढ़ाई। इसके अलावा साउथ के मशहूर निर्देशक एटली भी पत्नी प्रिया के साथ रेड कार्पेट पर पोज देते देखे गए।
इसी के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांडया, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और भी कई क्रिकेटर्स संगीत में पहुंचे।
Vranasi: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को राधिका मरचेंट के साथ होने जा रही है। इसी को लेकर मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी सोमवार देर शाम काशी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ को कार्ड अर्पित किया। नीता अंबानी ने जो कार्ड बाबा विश्वनाथ को कार्ड अर्पित किया है। इसका एक पन्ना कुछ दिन पहले वायरल हो गया था। यह कार्ड अपने आप में बहुत खास है।
मां अन्नपूर्णा मंदिर में निमंत्रण पत्र अर्पित किया
श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के बाद नीता अंबानी ने माता विशालाक्षी शक्ति पीठ एवं मां अन्नपूर्णा मंदिर में भी शादी का निमंत्रण पत्र माता के चरणो में अर्पित कराया गया. अंबानी परिवार द्वारा दान स्वरूप श्री काशी विश्वनाथ धाम में एक करोड़ 51 लाख तथा माता अन्नपूर्णा मंदिर में एक करोड़ रुपए की धनराशि भेंट की गई.
शादी के कार्ड की ये है खासियत
नीता अंबानी द्वाराबाबा विश्वनाथ को अर्पित किया गया कार्ड चारों तरफ से सोने से कवर्ड है. इस कार्ड में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, ईशा अंबानी से लेकर श्लोका अंबानी और परिवार के अन्य सदस्यों का नाम और 12 जुलाई से पहले शुरू होने वाले तीन दिनों के आयोजन का पूरा शेड्यूल है. नीता अंबानी की तरफ से बाबा विश्वनाथ को जो कार्ड अर्पित किया गया है वह दो हिस्सों में है। एक हिस्से में कार्ड की पूरी डिटेल और बाबा विश्वनाथ को अर्पित किए गए कार्ड में पूरी जानकारी उपलब्ध है। आयोजन से जुड़ी हुई जबकि दूसरे हिस्से में माता अन्नपूर्णा, माता दुर्गा, शंकर, पार्वती, गणेश और राधा कृष्ण की छोटी-छोटी मूर्तियां हैं जो गोल्ड प्लेटेड हैं. स्वर्ण मूर्तियों में ओम नमः शिवाय का म्यूजिकल मंत्र भी उच्चारण हो रहा था.
अनंत अबानी की शादी का शेड्यूल
अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के शादी के कार्ड की बात करें तो 12 जुलाई से शुरू होने वाला आयोजन 14 जुलाई तक चलने वाला है. कार्ड में लिखित डिटेल के मुताबिक 12 जुलाई को विवाह सेरेमनी की शुरुआत होगी और इसके बाद इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस कोड के साथ 13 जुलाई को आशीर्वाद सेरेमनी का कार्यक्रम रखा गया है. इसमें इंडियन फॉर्मल ड्रेस कोड रहेगा और मंगल उसको और वेडिंग रिसेप्शन के साथ 14 जुलाई को मेहमानों को इंडियन चिक ड्रेस कोड के साथ एक अलग ही आयोजन में शामिल होने का मौका मिलेगा।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग में बॉलीवुड, हॉलीवुड और खेल जगत से कई सितारों ने चार चांद लगा दिए। दुल्हन राधिका के साथ ही सभी की नजरे दुल्हे यानी कि अनंत अंबानी की वेडिंग शेरवानी और उनके लुक पर भी रही। जिसकी कीमत कितनी है, लोग ये जानने को लोग बेताब हैं....
सिर पर बांधा लाल रंग का साफा
अनंत अंबानी के वेडिंग आउटफिट के साथ ही उनके सिर पर लाल रंग का साफा बांधा गया था, जिसपर डायमंड सॉलिटेयर जड़ा हुआ था। अनंत अंबानी को जो साफा उनकी भाभी श्लोका मेहता की ओर से बांधा गया था, वो घरचोला कपड़े से बना हुआ था। साफे में एक यूनिक गोल्डन एम्बेलिश्ड बॉर्डर भी था। इसके अलावा उसमें दो बड़े सॉलिटेयर और एक पंख लगा हुआ था जो अनंत के लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा था।
अनंत के ब्रोच की कीमत 14 करोड़ रुपये
अनंत अंबानी ने ऑरेंज कलर की शेरवानी पहनी हुई थी। शेरवानी में एक हाथी की शेप का ब्रोच लगा हुआ था। उनकी शेरवानी पर 5 हीरे के बटन लगे हुए थे। ज्वेलरी ब्लॉगर जिया भंसाली के मुताबिक, अनंत अंबानी ने जो ब्रोच लगाया हुआ था वो 14 करोड़ रुपए का है।
अनंत की वेडिंग आउटफिट की कीमत 214 करोड़ रुपये
अनंत अंबानी ने ऑरेंज कलर की शेरवानी पहनी हुई थी जिसपर गोल्डन कलर का काम हुआ था। बताया जा रहा है कि इस आउटफिट में असली सोना लगा हुआ था। उन्होंने व्हाइट पजामा पहन रखा था, जिसके नीचे उनके स्पोर्ट्स शूज ने भी काफी ध्यान खींचा। ये भी कहा जा रहा है उनके शूज पर भी सोना का काम हो रखा था। ब्रोच की कीमत के अलावा उनकी वेडिंग आउटफिट की कीमत 214 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024