कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अमरोहा पहुंची। जहां कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और प्रियंका का जोरदार स्वागत किया। यात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहीं यात्रा पहुंचने के दौरान यातायात डायवर्ट कर दिया गया। साथ ही शहर के कई हिस्सों में पुलिस की तैनाती की गई है। आपको बता दें कि यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने गठबंधन कर लिया है। चर्चा है कि प्रियंका गांधी से बातचीत के बाद अखिलेश यादव ने इस गठबंधन का ऐलान किया है। डिसमें सपा और कांग्रेस के बीच 17 सीटों के लिए समझौता हुआ है। इन 17 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार खड़े होंगे जिन्हें सपा का समर्थन हासिल होगा। अमरोहा भी इन्हीं में से एक सीट है।
अमरोहा लोकसभा सीट कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती
अमरोहा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के लिए जीत हासिल करना कांग्रेस के लिए आसान नहीं होगा। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के लिए यह बड़ी चुनौती होगी कि वे पार्टी का पुराना वोट बैंक फिर से जोड़ सकें। 1996 के बाद से सपा भी इस सीट पर जीत नहीं पा सकी है। हालांकि, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की यात्रा और दानिश अली का समर्थन कांग्रेस के लिए मददगार हो सकता है। आपको बता दें कि अमरोहा लोकसभा सीट साल 1952 में बनी थी। तब यहां पहली बार चुनाव हुए और फिर 1962 तक यहां 3 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की। लेकिन इसके बाद से कांग्रेस का जनाधार खिसकता चला गया। साल 1984 में कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल सिंह ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद से कोई भी कांग्रेसी यहां नहीं जीता।भारतीय जनता पार्टी यहां तीन बार जीत चुकी है। लेकिन यहां के मौजूदा सांसद दानिश अली हैं।
40 सालों से अमरोहा सीट पर कांग्रेस का प्रदर्शन कमजोर
आज यूपी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का दूसरा चरण मुरादाबाद से शुरू हुआ। जिसमें इस बार जब से यह यात्रा शुरू हुई प्रियंका गांधी पहली बार इस यात्रा में शामिल हो रही है। दरअसल, अमरोहा से सटा मुरादाबाद प्रियंका गांधी की ससुराल है। उनके पति रॉबर्ट वाड्रा यहीं के रहने वाले हैं। मुरादाबाद को लेकर सपा और कांग्रेस में सहमति नहीं बन पाई। हालांकि, बाद में सपा ने कांग्रेस को अमरोहा की सीट दे दी है। एक समय में अमरोहा जरूर कांग्रेस का गढ रहा हो लेकिन पिछले 40 सालों से अमरोहा सीट पर कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
Amroha: एंटी करप्शन ने आरटीओ कार्यालय में तैनात क्लर्क को 20 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टीम ने क्लर्क को पुलिस के हवाले सौंप कर केस दर्ज करवाया है। जानकारी के मुताबिक, डिडौली थाना क्षेत्र के गांव नारंगपुर में ट्रैक्टर की एजेंसी के संचालक चौधरी राजेंद्र सिंह भारतीय किसान यूनियन चौहान गुट के जिला कोषाध्यक्ष भी हैं। एआरटीओ कार्यालय से हर साल एजेंसी का रिन्यूअल होता है। इस साल एजेंसी के रिन्यूअल के लिए राजेंद्र सिंह एआरटीओ कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे।
ट्रैक्टर एजेंसी रिन्यूअल कराने के लिए मांगे थे 50 हजार
आरोप है कि थाना देहात क्षेत्र के आरटीओ ऑफिस में तैनात क्लर्क अमय कुमार उर्फ अमिया और कार्यालय में तैनात प्राइवेट कर्मचारी शाने अली उर्फ शाने ने एजेंसी रिन्यूअल करने के लिए 50,000 रुपये रिश्वत की मांग की। इसके बाद 20,000 रुपये में सौदा तय हो गया। इसकी शिकायत राजेंद्र शिंह ने एंटी करप्शन को कर दी। शिकायत की जांच केबाद मंगलवार दोपहर करीब एक बजे एंटी करप्शन टीम के प्रभारी शैलेंद्र सिंह अपने सहयोगियों के साथ अमरोहा पहुंचे और एआरटीओ कार्यालय की घेराबंदी कर ली।
प्राइवेट कर्मचारी भी था शामिल
इस दौरान चौधरी राजेंद्र सिंह ने प्राइवेट कर्मी शाने अली की मदद से अमय कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत दी। तभी एंटी करप्शन की टीम ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार लिपिक अमय कुमार मूलरूप से गाजियाबाद का रहने वाला है। जिसे आगरा के बाद जुलाई में यहां तैनाती मिली थी। देहात थाना के सब इंस्पेक्टर संदीप चौधरी ने बताया कि एंटी करप्शन टीम की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र की अमरोहा में उसके दोस्तों ने ही हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव को जमीन में गड्ढा खोदकर दबा दिया। जिसके बाद मृतक युवक के पिता से 6 करोड़ की रंगदारी मांगी युवक के पिता ने दादरी पुलिस से मामले की शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी की दर्ज की और युवक की तलाश के लिए कई टीमों का गठन कर जा शुरू की।
26 फरवरी से गायब था छात्र
दरअसल, 27 फरवरी को अमरोहा निवासी व्यापारी प्रदीप मित्तल ने दादरी पुलिस से शिकायत करते हुए अपने बेटे यश मित्तल की गुमशुदगी दर्ज कराई। यश मित्तल ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी में बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र था, जो बीती 26 फरवरी से अचानक गायब हो गया था। शिकायत के बाद पुलिस ने गुमशुदगी की दर्ज की और ग्रेटर नोएडा जोन में कई टीमों का गठन कर जांच शुरू की।
गला दबाकर की थी हत्या
छात्र यश मित्तल की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमों ने जनपद गजरौला में ऑपरेशन चला कर सर्विलांस टीम की मदद से एक आरोपी को हिरासत में लिया। जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 26 फरवरी को यश मित्तल को फोन करके पार्टी के लिए बेनेट यूनिवर्सिटी से अमरोहा बुलाया गया था। जिसके बाद यश मित्तल ने अपने साथियों के साथ मिलकर तिगरिया अमरोहा के जंगलों में बैठकर पार्टी की। पार्टी के दौरान यश मित्तल का अपने साथियों से विवाद हो गया। जिसके बाद उन्होंने यश मित्तल की गला दबाकर हत्या कर दी और वहीं पर 5 से 6 फीट का गड्ढा खोदकर उसमें शव को गाड़ दिया।
गुमराह करने के लिए मांगी फिरौती
युवक के शव की जानकारी होने पर थाना दादरी व स्वाट टीम द्वारा अमरोहा के तिगरिया जंगलों में जाकर गड्ढे से मृतक यश मित्तल के शव को बरामद कर लिया गया है। मृतक के शव को परिजनों की मौजूदगी में गड्ढे से निकलकर गजरौला पुलिस द्वारा पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की। वहीं आरोपी ने बताया की हत्या करने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उन्होंने अपहरण व 6 करोड़ रुपये की फिरौती का मैसेज परिजनों को भेज दिया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम में दबिश दे रही है।
Greater Noida: थाना दादरी पुलिस द्वारा छात्र की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को दादरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
पुलिस ने बताया कि 27 फरवरी को थाना दादरी पर यश मित्तल के हॉस्टल मे न मिलने के सम्बन्ध मे तहरीर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना दादरी पुलिस द्वारा तत्काल केस दर्ज किया गया था। इसके बाद छात्र यश मित्तल की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। इसके साथ ही छात्र की यूनिवर्सिटी के आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये तो यश मित्तल मोबाइल पर बात करते हुए निकलते हुए दिखायी दिया और अपनी मर्जी से एक कार मे बैठकर जाते हुए नजर आया।
पार्टी में विवाद के बाद गला दबाकर की हत्या
यश मित्तल की सीडीआर का अवलोकन करने पर कुछ संदिग्ध नम्बर पाये गये, जिनमे से एक नम्बर रचित नागर निवासी मोहल्ला तिगरिया अमरोहा का पाया गया। यश मित्तल की बरामदगी के लिए जनपद गजरौला में ऑपरेशन चलाकर सर्विलांस टीम की मदद से रचित को हिरासत मे लेकर कड़ाई से पूछताछ की गयी। इस पर रचित ने बताया कि दिनांक 26 फरवरी को यश मित्तल को फोन करके पार्टी करने के लिए यूनिवर्सिटी के बाहर बुलाया गया था। जिसके बाद हम लोग यश मित्तल को लेकर तिगरिया अमरोहा के जंगलो में गये। वहां पर बैठकर हम सब ने पार्टी की। रचित ने बताया कि पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान मैंने व मेरे साथियों ने गुस्से मे आकर यश मित्तल की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद करीब 5 से 6 फीट का गड्ढा खोदकर यश मित्तल के शव को गाड़ दिया था।
यश के मोबाइल से मांगी फिरौती
रचित नागर की निशादेही पर थाना दादरी व गजरौला पुलिस ने यश मित्तल के शव को तिगरिया अमरोहा के जंगल से गड्ढे से बरामद किया गया। रचित नागर ने अपने अन्य साथियों का नाम सुमित, सुशांत, शिवम और शुभम चौधरी बताया। पुलिस व परिजनो को गुमराह करने के लिए दिनांक 27 को यश मित्तल के मोबाइल से मैसेज करके फिरौती की मांग की गयी थी।
एक आरोपी अभी भी फरार
इसके बाद बुधवार को थाना दादरी पुलिस यश मित्तल की हत्या करने वाले सुमित, सुशांत, शिवम कोमुठभेड़ के दौरान ज्यू-1 से डाढा गोल चक्कर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया था। जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में तीनों आरोपियों को पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। वहीं, फरार वांछित आरोपी शुभम चौधरी की तलाश जारी है।
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक अजीब मामला सामने आया है. यहां सांसद कुंवर दानिश अली के जगह-जगह अमरोहा सांसद लापता होने के पोस्ट लगे है. जिसपर लिखा है कि अगर अमरोहा सांसद कहीं मिले तो ढूंढने वाले को इनाम दिया जाएगा. इससे पहले भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो नया यात्रा में भी सांसद कुमार कुंवर दानिश अली का विरोध के पोस्टर लोगों ने दिखाए थे और उन पर लिखा हुआ था कि राहुल तुमसे प्यार है, दानिश 5 साल से फरार है.
जानें पूरा मामला
दरअसल, दानिश अली अमरोहा के सांसद है. 2019 में वो गठबंधन से बसपा सांसद चुने गए थे. हालांकि कुछ दिन पूर्व बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद सांसद दानिश अली की चर्चा कांग्रेस पार्टी में जाने की थी. साथ ही अब चर्चा ये भी है कि सांसद दानिश अली अमरोहा से कांग्रेस पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते है, क्योंकि हाल ही अमरोहा पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल और प्रियंका गांधी के साथ सांसद दानिश अली एक साथ नजर आए है. जिसके बाद लोगों ने इसका विरोध किया था.
ऐसे में एक बार फिर से सांसद दानिश अली का विरोध किया गया है. जिले के कई शहरों में सांसद दानिश के लापता होने के पोस्टर लगाए गए है, जिन पर लिखा है " लापता अमरोहा सांसद, ढूंढने वाले को ईनाम दिया जाएगा, जो कि जिले में चर्चा का विषय बने हुए है.
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने भाई और भाभी के साथ अमरोहा विधानसभा में अपने पैतृक गांव सहसपुर अलीपुर में बने मतदान केंद्र पहुंचे, यहां उन्होंने अपना मतदान किया। शमी ने कहा कि आपका वोट है आपको अपनी सरकार चुनने का हक है, अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट जरूर दें, देश के प्रधानमंत्री ने मेरी तारीफ की है, ये मेरे लिए गर्व की बात है, वह मंच से मेरा नाम लेकर प्रशंसा करते हैं।
वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि अमरोहा का विकास अभी होना बाकी है, ऐसे में सभी लोग विकास के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए अपने मतदान का प्रयोग करें। शमी ने कहा कि अमरोहा के लिए विकास, स्कूल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज यही सब कुछ मुद्दे हैं।
बता दे, अमरोहा में दूसरे चरण में मतदान किया जा रहा है। यूपी में वोटिंग फीसदी अब बढ़ती जा रही है। एक के बाद एक मतदाता जमकर वोट डाल रहे हैं। वोटिंग के मामले में अमरोहा में मतदाताओं में काफी उत्साह है। लोग यहां बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं, जिसके कारण यहां की वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ती जा रही है।
Amroha: एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गजरौला में अमरोहा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि प्रदेश में दो शहजादों की जोड़ी घूम रही है। दोनों हमारी आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जनसभा में उपस्थित लोगों से कहा कि संविधान से मिले मताधिकारी का उपयोग जरूर करें।
विपक्ष गांव-देहात को पिछड़ा बनाने में रहता है
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा गांव, गरीब के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है। लेकिन INDI गठबंधन के लोगों की सारी शक्ति गांव, देहात को पिछड़ा बनाने में लगाती है। इस मानसिकता का सबसे बड़ा नुकसान अमरोहा और पश्चिमी यूपी को हो रहा है। अमरोहा के गन्ना किसान कभी नहीं भूल सकते कि पहले उन्हें भुगतान के लिए कितना परेशान किया जाता था। लेकिन आज प्रदेश में गन्ने की रिकॉर्ड खरीद के साथ ही रिकॉर्ड भुगतान हो रहा है।
पीएम ने सभी को पक्का घर और नल की दी गारंटी
पीएम ने कहा कि अब सभी को पक्का घर मिलेगा। यही मोदी की गारंटी है। जब आप चुनाव प्रचार करने गांवों में जाएंगे वहां दो-चार लोग ऐसे मिल जाएंगे, जिनको अभी घर और नल से जल योजना का लाभ नहीं मिला है। इसके अलावा कुछ लोगों को गैस कनेक्शन भी नहीं पहुंचा हो। अगर कोई छूट गया हो तो पूरे विश्वास के साथ कहना कि तीसरी बार मोदी के आने के बाद जो बाकी काम रह गए वह भी पूरे हो जाएंगे।
परिवारवादा और तुष्टीकरण की टोकरी लेकर घूम रहे
पीएम मोदी ने अखिलेश और राहुल का नाम लिए बिना कहा कि यूपी में एक बार फिर दो शहजादों की जोड़ी की फिल्म की शूटिंग चल रही है। जिन्हें पहले ही लोग रिजेक्ट कर चुके हैं। हर बार ये लोग परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की टोकरी उठाकर यूपी की जनता से वोट मांगने निकल पड़ते हैं। इस अभियान में ये लोग हमारी आस्था पर हमला करने से भी नहीं चूकते। कांग्रेस के प्रत्याशी को भारत माता की जय बोलने में भी परेशानी होती है। सपा-बसपा और कांग्रेस की सरकारों में यहां के किसान की समस्याओं को न सुना जाता था और ना देखा जाता था।
सपा-कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बना तो सपा-कांग्रेस में प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। ये लोग आए दिन राम मंदिर और सनातन आस्था को गालियां दे रहे हैं। अभी रामनवमी पर प्रभु रामलला का भव्य सूर्य तिलक हुआ है। आज जब पूरा देश राममय है, तब समाजवादी पार्टी के लोग रामभक्ति करने वालों को सार्वजनिक रूप से पाखंडी कह रहे हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान किया जा रहा है। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी दौरान अमरोहा से एक अनोखी तस्वीर सामने आई है। यहां एक महिला अस्पताल से ऑपरेशन कराने के बाद एंबुलेंस से मतदान केंद्र पहुंची और वोट डाला। महिला का कहना है कि देश के लोकतंत्र को मजबूत करना है, इसलिए मैं अस्पताल से सीधे वोट डालने मतदान केंद्र आई हूं।
अस्पताल से मतदान केंद्र पहुंची महिला
दरअसल, ये महिला गजरौला के मौहल्ला कवि नगर की रहने वाली है, जिनका नाम पुष्पा देवी है। वह मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती थीं। जहां उनका यूट्रेस ( रसोली ) का ऑपरेशन तीन दिन पहले हुआ था, लेकिन आज उनका मतदान था तो उन्होंने चिकित्सकों से आज ही डिस्चार्ज करने की बात कही, जिस पर चिकित्सक भी मान गए और वो एंबुलेंस से सीधे अपने मतदान केंद्र पहुंची, जहां उन्होंने अपना वोट डाला और लोगों से भी वोट डालने की अपील की। पुष्पा देवी ने कहा कि वोट डालना हर नागरिक का अधिकार है। देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट जरूरी है। उधर बूथ पर पहुंचे डीएम एसपी ने भी पुष्पा देवी के हौसले की तारीफ की।
बता दें, यूपी में सुबह से ही वोटरों की भीड़ मतदान केंद्रों पर दिखी। बूथों पर अलग प्रकार का उत्साह दिखाई दिया। वोटिंग प्रतिशत के आंकड़ों में भी यह दिख रहा है। सुबह 11 बजे तक 24.31 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। अमरोहा में 28 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया। बागपत में सबसे धीमा मतदान होता दिख रहा है। गाजियाबाद और नोएडा में मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ दिख रही है।
यूपी के अमरोहा में शानदार होटल में शादी समारोह के दौरान छुवारें को लेकर मामा-भांजे को बेरहमी से पीटा। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल होने पर पुलिस ने तीन पर मुकदमा दर्ज किया है।
छुवारें बाटने को लेकर हुई भंयकर लड़ाई
अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के शानदार होटल में बीती रात एक शादी समारोह का कार्यक्रम था। एजाज पुत्र अंजर अहमद निवासी मोहल्ला चौक थाना अमरोहा नगर का आरोप है कि निकाह के दौरान छुवारें से भरी थैली को सुहबान, समद, व आशु ने विवाह स्थल से उठा लिया। जब मैंने ऐसा करने से मना किया, तो उन्होंने मुझे गंदी-गंदी गालियां दी और मेरे साथ मारपीट कर दी।
सिर पर लगी चोट, हुए लहूलुहान
इसी दौरान जब उसे बचाने पीड़ित के मामा मोहम्मद अहमद पहुंचे, तो दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट की। दबंग ने दोनों मामा भांजे को बेरहमी से पीटा इसके बाद मौके से फरार हो गए। मामा और भांजे दोनों के सिर पर गहरी चोट आई है, वहीं जैसा कि तस्वीर में देखा जा सकता है। खून से पीड़ित मामा का शर्ट भी लाल हो गई है। एजाज ने पुलिस को ताहिर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
अमरोहा के नौगांवा थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक दर्दनाक घटना हुई थी। जहां रामगंगा पोषक नहर में नहाने गए साहिल नाम का एक युवक पानी में डूब गया था। पिछले काफी दिनों से टीम लगातार खोजने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक साहिल मिला नही है, उसका कोई अता-पता भी नहीं चला है।
मृतक के दोस्त ने बताया परिवार में गम का माहौल
मृतक साहिल के दोस्त तालिब मेवाती ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को साहिल अपने कुछ दोस्तों के साथ नौगांव थाना क्षेत्र की सिकरिया पुल पर नहर में नहाने गया था, इसी दौरान साहिल पानी डूब गया जिसकी लगातार तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई अता पता नहीं लग पाया है। परिवार में गम का माहौल है। जिला प्रशासन से परिवार को काफी उम्मीद है कि उनके बच्चे का पता लगाया जाए बॉडी मिल जाए। मृतक के भाई फैज आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार का साहिल काफी प्यारा दुलारा लड़का था। वह अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। इसी दौरान यह घटना हुई थी घटना के बाद से ही सूचना मिलने पर मुरादाबाद से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, और नहर में तलाश किया गया, लेकिन साहिल नही मिला।
8 दिन से तलाश जारी, लेकिन नहीं खोज पाए बॉडी
अमरोहा के नौगांवा थाना क्षेत्र में हुई इस दर्दनाक घटना को आज लगभग 8 दिन हो गए हैं। लेकिन अभी तलाश नहीं की जा रही है। मृतक के भाई का कहना है की अमरोहा के जिलाधिकारी हमारी मदद करें और हमारे भाई को नहर में एक बार और खोज लिया जाए, उनके परिवार की सभी महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है परिवार में गम का पहाड़ टूट पड़ा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024