नोएडा में लगातार आग लगने की खबर सामने आ रही है। आग लगने की तेजी से बढ़ती समस्याओं के बीच शुक्रवार को नोएडा के एक हाउसिंग सोसाइटी के अंदर बनी दुकान में आग लगने की खबर सामने आई, जहां पर भीषण आग से हड़कंप मच गया। हालांकि दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में जनहानि की कोई सूचना नही है।
आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी में लगी आग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा सेक्टर-119 में आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी के अंदर बनी मार्केट के एक दुकान में लगी थी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में बगल की कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं और आग पर काबू पा लिया गया है।
शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी के अंदर बनी मार्केट के एक दुकान में आग लगने की वजह अधिकारियों ने शॉर्ट सर्किट बताया है। आधिकारियों के मुताबिक, मार्केट के निचले बेसमेंट के एक किराने की दुकान के बाहर रखे सामान में सुबह शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई थी।
आग पर काबू, नहीं हुई जनहानि
आग इतनी भीषण थी कि आस-पास अफरा-तफरी मच गई। लेकिन दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। इसी के साथ ही राहत भरी खबर ये रही कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
बीते दिन लगातार आए आग के मामले
नोएडा में लगातार आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार की सुबह को सेक्टर-100 की लोटस बुलेवार्ड सोसायटी की 10वीं मंजिल पर एक अपार्टमेंट में एयर कंडीशनर में ब्लास्ट होने से आग लग गई थी। तो वहीं, गुरुवार की रात को ही सेक्टर-31 के एक मकान में आग लग गई थी। इससे पहले भी आग की खबरे सामने आ चुकी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024