Noida: सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा सामने आया है। सेक्टर 119 स्थित आम्रपाली प्लेटीनाम सोसाइटी में एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। वहीं, कार में बैठे दो व्यक्तियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।
नोएडा एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी के मुताबिक, थाना सेक्टर-113 नोएडा क्षेत्रांतर्गत आम्रपाली प्लेटिनम सोसाइटी सेक्टर-119 में कार में आग लगने की सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड की मदद से आग को बुझा दिया गया। कार से दो लोगों के शवों को निकाला गया है। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है, जांच कर अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गाड़ी की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदारों के लिए राहत की खबर है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली की 22 परियोजनाओं के निर्माण कार्य नवंबर 2024 तक पूरे होने की उम्मीद जगी है। नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) की ओर से तैयार रिवाइज्ड कंप्लीशन शेड्यूल कोर्ट रिसीवर ने जारी कर दिया है।
25 हजार फ्लैट जल्द बनकर होंगे तैयार
बता दें कि नोएडा और ग्रेनो में आम्रपाली के कुल 46 हजार फ्लैट हैं। इनमें से 21 हजार फ्लैट तैयार हो चुके हैं, जबकि 25 हजार फ्लैट अधूरे हैं। वहीं, अलग-अलग परियोजनाओं के करीब 28 हजार फ्लैटों में अभी लोग रहते हैं। इनमें से कुछ फ्लैट अभी भी अधूरे हैं। कोर्ट रिसीवर के मुताबिक कोरोना महामारी, किसान आंदोलन और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों व फ्लैट खरीदारों के बकाया समय से नहीं मिलने की वजह से ठेकेदारों के पेमेंट में देरी हुई है।
कई फ्लैट खरीदारों से नहीं हो सका संपर्क
कोर्ट रिसीवर की ओर से बताया गया है कि नोएडा की 7 और ग्रेटर नोएडा की दो परियोजनाओं का काम पूरा हो चुका है। लेकिन यहां अब भी कई फ्लैट खरीदारों को कब्जा नहीं दिया जा सका है। कई कोशिश के बावजूद खरीदारों से संपर्क नहीं हो सका। इनमें जोडिएक, सफायर-1 और 2, सिलिकॉन सिटी फेज-1, प्रिंसले एस्टेट, प्लेटिनम एंड टाइटेनियम, सिलिकॉन सिटी फेज-2, लेजर वैली विला और सेंचूरियन पार्क लो राइज परियोजना के खरीदार शामिल हैं।
नोएडा में सात, ग्रेनो में चार परियोजनाओं के फ्लैट तैयार
जानकारी के मुताबिक नोएडा में आम्रपाली की 7 और ग्रेटर नोएडा के तीन परियोजनाओं के 13056 फ्लैट तैयार होचुकी हैं। बाकी बची हुई तीन परियोजनाओं के 2948 फ्लैटों का निर्माण जारी है। जोडिएक, सफायर-1 और 2, सिलिकॉन सिटी फेज-1, प्रिंसले एस्टेट, प्लेटिनम एंड टाइटेनियम और सिलिकॉन सिटी फेज-2 का काम पूरा हो चुका है। जबकि सिलिकॉन सिटी क्रिस्टल होम्स, हर्ट बिट सिटी-1 और 2 में निर्माण जारी है। ग्रेनो की बाकी बची हुई परियोजनाओं का काम जनवरी से नवंबर तक समाप्त हो जाएगा।
Noida: नोएडा में आए दिन कुत्तों के काटने की घटना सामने आती रहती हैं। बता दें हाल ही में ग्रेटर नोएडा के आम्रपाली सेंचुरियन पार्क सोसाइटी में तीन आवारा कुत्तों ने एक महिला को काटकर घायल कर दिया था। महिला ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई थी। कुत्तों के आंतक को देखते हुए खुद ही सोसाइटीवासियों ने खुद अपनी सुरक्षा का जिम्मा उठाया है। मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित आम्रपाली सेंचुरियन हाउसिंग सोसाइटी का है।
हाथ में लठ लेकर तैयार टीमें:
बता दें पिछले काफी दिनों से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ने लगा है। अभी कुछ दिनों पहले आम्रपाली सेंचुरियन पार्क सोसाइटी में एक महिला को तीन कुत्तों ने घेर लिया था। महिला ने किसी तरह भागकर अवारा कुत्तों से जान बचाई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। जिसको देखते हुए आम्रपाली सेंचुरियन पार्क सोसाइटी के लोगों ने कुत्तों से बचने के लिए टीमें बनाई है। ये टीमें हाथ में डंडे लेकर शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक सोसाइटी में रहने वाले लोगों की आवारा कुत्तों से रक्षा करेंगी। टीम के लोगों ने बताया कि ये डंडे सिर्फ डराने के लिए हैं मारने के लिए नही।
Greater Noida: नोएडा की सोसाइटियों और हाई राइज बिल्डिंगों में लिफ्ट अटकने और लोगों के फंसने का सिलसिला जारी है। आए दिन हादसे होने और स्थानीय निवासियों द्वारा मांग उठाने पर इस दिशा में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अब ग्रेनो वेस्ट की आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी में बड़ा हादसा होने से बच गया। बिल्डिंग की लिफ्ट झटके के साथ 5 फ्लोर तेजी से नीचे आकर रुक गई। जिससे लिफ्ट में सवार तीनों युवक सहम गए।
लिफ्ट में सवार तीनों युवक सहमे
जानकारी के मुताबिक, आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी की एक टावर की लिफ्ट से बृहस्पतिवार की दोपहर में तीन युवक एक साथ नीचे आ रहे थे। युवक आठवीं मंजिल से लिफ्ट पर सवार हुए थे। आरोप है आठवें फ्लोर से लिफ्ट झटके के साथ नीचे गिरी और तीसरी मंजिल पर आकर रुकी। युवकों के शोर मचाने पर सुरक्षाकर्मियों ने लिफ्ट का दरवाजा खोलकर तीनों को बाहर निकाला। सोसाइटी के निवासियों ने कोर्ट रिसीवर से मामले की शिकायत की है। सोसाइटी के निवासियों का आरोप है कि मेंटेनेंस शुल्क वसूले जाने के बावजूद भी सोसाइटी के रखरखाव पर खर्च नहीं किया जा रहा है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022