Greater Noida: नोएडा की सोसाइटियों और हाई राइज बिल्डिंगों में लिफ्ट अटकने और लोगों के फंसने का सिलसिला जारी है। आए दिन हादसे होने और स्थानीय निवासियों द्वारा मांग उठाने पर इस दिशा में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अब ग्रेनो वेस्ट की आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी में बड़ा हादसा होने से बच गया। बिल्डिंग की लिफ्ट झटके के साथ 5 फ्लोर तेजी से नीचे आकर रुक गई। जिससे लिफ्ट में सवार तीनों युवक सहम गए।
लिफ्ट में सवार तीनों युवक सहमे
जानकारी के मुताबिक, आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी की एक टावर की लिफ्ट से बृहस्पतिवार की दोपहर में तीन युवक एक साथ नीचे आ रहे थे। युवक आठवीं मंजिल से लिफ्ट पर सवार हुए थे। आरोप है आठवें फ्लोर से लिफ्ट झटके के साथ नीचे गिरी और तीसरी मंजिल पर आकर रुकी। युवकों के शोर मचाने पर सुरक्षाकर्मियों ने लिफ्ट का दरवाजा खोलकर तीनों को बाहर निकाला। सोसाइटी के निवासियों ने कोर्ट रिसीवर से मामले की शिकायत की है। सोसाइटी के निवासियों का आरोप है कि मेंटेनेंस शुल्क वसूले जाने के बावजूद भी सोसाइटी के रखरखाव पर खर्च नहीं किया जा रहा है।
Greater Noida: लिफ्ट में लोगों के फंसे रहने के मामलों से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सोसाइटी के लोग बुरी तरह से परेशान हैं। आए दिन लिफ्ट में फंसने की घटना अलग-अलग सोसाइटी से सामने आती रहती है। अब ग्रेटर नोएडा की आम्रपाली गोल्फ होम्स से भी लिफ्ट में एक व्यक्ति के फंसे रहने की खबर सामने आई है।
आम्रपाली गोल्फ होम्स में 40 मिनट फंसा रहा डिलीवरी मैन
ग्रेटर नोएडा की फेमस आम्रपाली गोल्फ होम्स की लिफ्ट में करीब 40 मिनट पर एक डिलीवर मैन फंसा रहा। घटना के बाद बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक व्यक्ति पूरी घटना की जानकारी देता है और कैसे मेंटेनेंस टीम की लापरवाही से लोग परेशान हैं।
आप भी देखिए वायरल वीडियो
बार-बार बजाया अलार्म लेकिन नहीं मिला रिस्पांस
आम्रपाली गोल्फ होम्स की लिफ्ट में डिलीवरी मैन के फंसे रहने की घटना के बारे में बात करें, तो वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति सोसाइटी की लिफ्ट को दिखाता है और कहता है कि देखिए किस तरह से मेंटेनेंस टीम भाग रही है। लेकिन फिर लिफ्ट से लिफ्ट की ठीक करने वाला व्यक्ति लिफ्ट का दरवाजा खोलकर लिफ्ट को सक्रिय करने की बात कहता है। इसके बाद वीडियो में पीड़ित डिलीवरी मैन से घटना के बाद सीढ़ियों का इस्तेमाल करने को कहा जाता है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, आम्रपाली गोल्फ होम्स की 15वीं मंजिल पर एक डिलीवरी मैन करीब 40 मिनट तक फंसा रहता है। फंसे व्यक्ति ने लगातार 7-8 बार अलार्म बजाया। जिसके बाद युवक के लिफ्ट में फंसने की खबर मेंटेनेंस टीम को लगी। युवक 15वीं मंजिल पर लिफ्ट में फंसा रहा। जिसके बाद मेंटेनेंस कर्मियों ने करीब 40 मिनट के बाद, डिलीवरी बॉय को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
गर्मी और घुटन से युवक की हालत हुई खराब
लिफ्ट के अंदर गर्मी और घुटन की वजह से युवक को सांस लेने में काफी तकलीफ हुई, लिफ्ट से बाहर आकर युवक ने चैन की सांस ली। इस घटना ने सोसाइटी में लिफ्ट के रखरखाव और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। निवासियों का आरोप है कि लिफ्ट में लगे सिक्योरिटी अलार्म के बजने के बावजूद न तो सुरक्षा कर्मी और न ही मेंटेनेंस टीम समय पर मदद के लिए पहुंची। यह घटना मेंटेनेंस टीम की घोर लापरवाही को दिखाती है, जिसपर सोसाइटी के लोग नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022