लिफ्ट हादसे के बाद गिरफ्तारी का सिलसिला जारी, फोरमैन और सुपरवाइजर गिरफ्तार

Greater noida west: आम्रपाली ड्रीमवैली की निर्माणाधीन साइट पर हुए लिफ्ट हादसे के बाद गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। पुलिस ने अब गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. के फिनिशिंग फोरमैन और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। दोनों को साइट के पास बनी झुग्गियों से गिरफ्तार किया गया है।

हादसे में 8 मजदूरों की गई थी जान

पैसेंजर लिफ्ट हादसे में 8 मजदूर की मौत हुई थी। साइट टेकजोन-4 में सी ब्लॉक के टावर नंबर पर 14वीं मंजिल से पैसेंजर लिफ्ट गिर जाने के कारण हादसा हुआ था। इस हादसे के बाद लगातार गिरफ्तारी का दौर जारी है। बताया जा रहा है दोनों ड्रीम वैली के पास बने झुग्गियों में छिपे थे, यहीं से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

मना करने के बाद भी नहीं रोका काम

गिरफ्तार दोनों व्यक्ति पर जानबूझकर लापरवाही के आरोप हैं। पुलिस की विवेचना में ये बात सामने आई है कि गिरफ्तार दोनों आरोपी हादसे के वक्त फिनिशिंग फोरमैन और सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत थे। बताया जा रहा है इंजीनियर ने बारिश के चलते काम रोकने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद दोनों ने मजदूरों को पैसेंजर लिफ्ट से ऊपर भेजा था।

By Super Admin | September 19, 2023 | 0 Comments

सालों से अटके आम्रपाली ड्रीम वैली एन्चैन्टे के फ्लैट को हैंडओवर करने की प्रक्रिया शुरू, 51 को सौंपी गई चाभी

Noida: जैसा कि सब जानते हैं कि आम्रपाली के अधूरे प्रोजेक्ट में काम अटक गया था और सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद कोर्ट रिसीवर के निरीक्षण में सरकारी नवरत्न कंपनी एनबीसीसी इन प्रोजेक्ट्स को पूरा कर रही हैl  नवरात्रि के पावन मौके पर सालों से रुके हुए इस परियोजनाओं को पूरा करने के बाद आम्रपाली ड्रीम वैली एन्चैन्टे के फ्लैट खरीदारों फ्लैट को हैंडओवर करने की प्रक्रिया शुरुआत कर दी गई है। जिससे खरीदारों में खुशी का माहौल है।

51 फ्लैट मालिकों को सौंपी गई चाभी
शुरुआती दौर मे आम्रपाली ड्रीम वैली एन्चैन्ट के दो टावरों में से तैयार फ्लैट्स के 51 खरीदारों को आम्रपाली ड्रीम वैली एन्चैन्ट के ही प्रांगण में एक समारोह आयोजित कर चाभी सौंपी गयीl जिससे सभी फ्लैट ओनर्स के बीच खुशी की लहर हैl साथ ही बचे हुए खरीदारों में भी अब विश्वास भर गया है कि आने वाले समय में बहुत ही जल्दी उनके सपने भी साकार होने को हैं l

सभी परियोजनाओं के लोगों को घर जल्दी मिलने की उम्मीद
इस अवसर पर घर खरीदार की संस्था और सुप्रीम कोर्ट में आम्रपाली घर खरीदारों की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले संगठन नेफ़ोवा के दीपांकर कुमार का कहना है कि हम लोगों ने काफी लंबी लड़ाई लड़ी थी। जिसका सुखद फल अब मिल रहा है। हमें उम्मीद है कि सभी परियोजनाओं के लोगों को घर जल्द ही मिल जाएगा।

घर मिलना एक सपना के पूरा होने जैसा
आम्रपाली ड्रीम वैली एन्चैन्ट के अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र भदोरिया ने कहा कि बहुत ही चुनौती पूर्ण एवं लंबा संघर्ष रहा। घर मिलना एक सपना के पूरा होने जैसा है। देर से ही सही परंतु परिणाम बहुत ही सुखद रहा। क्योंकि आज लोगों को घर मिलना शुरू हो चुका है और निकट भविष्य में और भी फ्लैट हैंड ओवर होने शुरू हो जाएंगे।

घर मिलने पर किया पूजन-हवन
इस पावन अवसर पर आम्रपाली ड्रीम वैली एन्चैन्ट अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन अनुज मौर्य (उपाध्यक्ष), ऋतुराज सक्सेना (सचिव), दीपक चौधरी (कोषाध्यक्ष) के अतिरिक्त सभी अन्य सदस्य ने पूजा तथा हवन  का आयोजन किया। जिसमें एनबीसीसी के वरिष्ठ अधिकारी, अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन कार्यकारिणी के सदस्य गण एवं फ्लैट बायर्स काफी संख्या में उपस्थित रहे।

By Super Admin | October 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1