Amity University: पॉपुलर यूनिवर्सिटी में इन दिनों लड़ाई और झगड़ा करना आम सी बात हो गई है। आए दिन सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो भी वायरल होते हैं। कुछ ऐसा ही वीडियो एक बार फिर सामने आया है। जहां तीन-चार लड़के मिलकर कार में बैठे छात्र को पहले पीटते हैं और फिर उसे घसीटते हुए कार से बाहर निकालते हैं। इतना ही नहीं बल्कि फिर उसे रोड पर भी उसे बुरी तरह पीटते हैं। ये नोएडा की जानी मानी एमिटी यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है, जो कि गेट नंबर-5 का है।
वहीं, इस वायरल वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि एक कार के बाहर खड़े होकर पहले तीन युवक बातचीत कर रहे हैं। लेकिन फिर अचानक से ही उन सभी के बीच मारपीट शुरू हो जाती है। इसी दौरान बदमाश युवक कार में बैठे युवक को बाहर घसीटते हैं और फिर उसे रोड पर लेटाकर लात-घूसों से बुरी तरह मारते हैं। उनके जाने के बाद एक लड़की उसी कार से उतरती है और युवक के जूते अंदर रखती है।
वहीं, इस संबंध में सेक्टर-126 थाना प्रभारी का कहना है कि वायरल वीडियो के बारे में संज्ञान हुआ है। लेकिन अब तक इस मामले में कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। एमिटी यूनिवर्सिटी जाकर छात्र का पता लगाया गया, लेकिन कोई भी जानकारी हाथ नहीं लगी है। गाड़ी के नंबर प्लेट से पीड़ित का नंबर मिल गया है। पर स्विच ऑफ आ रहा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024