Noida: एमिटी यूनिवर्सिटी के पास छात्रों के बीच मारपीट और फायरिंग करने का मामला सामने आया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। लेकिन पुलिस अभी तक फायरिंग की पुष्टि नहीं कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 126 के एमिटी यूनिवर्सिटी के पास एक दर्जन युवकों ने कार सवार दो युवकों को पीटा। इतना ही नहीं दबंगों ने कार में भी तोड़फोड़ कर शीशे तोड़ दिए। मारपीट करने वाले युवकों पर फायरिंग करने का आरोप. पीड़ित छात्रों ने थाना सेक्टर 126 पुलिस को दी शिकायत. सेक्टर 126 के एमिटी यूनिवर्सिटी के पास की घटना.
कार में तोड़फोड़ करने का भी आरोप
पीड़ित छात्रों ने थाना सेक्टर 126 पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित छात्र ने गोली चलाने और कार में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। नोएडा के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर लिया गया है। अब तक की जांच में फायरिंग की घटना प्रमाणित नहीं हुई है। शीघ्र ही घटना में सम्मिलित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीम घटना का सफल अनावरण के लिए जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्कूल के बाद कॉलेज या यूनिर्विसर्टी में दाखिला लेना हर स्टूडेंट का सपना होता है। यहां से ही वो अपने करियर में आगे की उड़ान भरता है। लेकिन कई छात्र हवाबाजी करने में आगे निकल रहे हैं। जिसकी गवाही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो दे रहा है।
हवाबाजी का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिख रहे दो लड़के, जोकि मंहगी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र हैं। हवाबाजी करके अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रों ने गाड़ी की खिड़की खोल छत पर चढ़कर वीडियो बना रहे हैं। बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना बज रहा है और ये छात्र खुद को ‘कूल’ समझ रहे हैं।
एमिटी यूनिवर्सिटी के गेट पर बनाया गया वीडियो
बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा ये वीडियो नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी के गेट पर बनाया गया है।
पुलिस कर रही कार्यवाही
इस तरह के वीडियो कई बार सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं, जहां हवाबाजी करके कई बार खुद को खतरे में डालते हैं, तो कई बार अव्यवस्था का कारण बन जाते हैं। जिसके खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। लेकिन इस सब के बावजूद भी हवाबाज छात्र सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024