गृहमंत्री अमित शाह ग्रेटर नोएडा और नोएडा दौरे पर पहुंचे, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

Noida:  गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर ग्रेटर नोएडा और नोएडा पहुंचे. गृहमंत्री अमित शाह सीआरपीएफ कैंप में कार्यक्रम में 11 बजे शिरकत करेंगे. इसके बाद नोएडा के सेक्टर एक में कृभको पहुंचेंगे. गृह मंत्री के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम किए हैं.

गृहमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

गृहमंत्री अमित शाह सुबह 10:30 बजे CRPF कैम्प पहुंचेंगे और यहां चार करोड़वा पौधा लगाएंगे. इसके साथ CRPF के 8 परिसरों में विभिन्न 15 नए भवनों का ई-उद्घाटन करेंगे. इसके बाद 12:30 बजे अमित शाह सेक्टर 1 कृभको मुख्यालय पहुंचेंगे. 1:30 बजे सांसद महेश शर्मा के आवास पर शाह लंच करेंगे. गृह मंत्री के आगमन पर बोटेनिकल से सेक्टर 1 तक रुट डायवर्ट रहेगा.

3 बजे तक रहेगा रूट डायवर्ट

वहीं, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत समय 11ः00 बजे से 15ः00 बजे तक सेक्टर-37 से न्यू अशोक नगर बॉर्डर तथा न्यू अशोक नगर बॉर्डर से सेक्टर-37 तक डीएससी मार्ग पर यातायात आवागमन प्रतिबन्धित किया जायेगा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दोनों ओर अल्प समय के लिए यातायात रोका जायेगा। वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने हेतु निम्नलिखित मार्गाें का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते है.

रूट डायवर्जन प्लान

न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गोलचक्कर चौक, रजनीगंधा चौक, अटटापीर चौक, बॉटनिकल गार्डन होकर डीएससी रोड से छलैरा, बरौला, भंगेल, फेस-02, सूरजपुर आदि स्थानों को जाने वाला यातायात कोण्डली दिल्ली से नोएडा सीमा में प्रवेश कर गन्तव्य को जा सकेगा. सूरजपुर, फेस-02, बरौला, छलैरा होकर सेक्टर-37 से बॉटनिकल गार्डन, अटटा मार्किट, अटटापीर चौक, रजनीगंधा चौक, गोलचक्कर चौक होकर न्यू अशोकर नगर से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात शशिचौक, सेक्टर 31/25 चौक, स्पाईस चौक, स्टेडियम चौक, झुण्डपुरा चौक से कोण्डली होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.

By Super Admin | August 18, 2023 | 0 Comments

2024 लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का 'मास्टर स्ट्रोक', CAA लागू करने का ऐलान

नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी CAA को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया। अमित शाह ने कहा कि CAA कानून 2019 में पारित हुआ था और इस संबंध में नियम जारी करने के बाद लोकसभा चुनाव से पहले लागू कर दिया जाएगा. अमित शाह ने कहा, कि 'सीएए देश का कानून है, इसका नोटिफिकेशन निश्चित रूप से हो जाएगा. चुनाव से पहले ही सीएए को अमल में आना है इसमें किसी को कंफ्यूजन नहीं रखना है। ' साथ ही कहा कि, 'CAA के खिलाफ मुस्लिमों को गुमराह किया जा रहा है और भड़काया जा रहा है। सीएए केवल उन लोगों को नागरिकता देने के लिए है । जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में उत्पीड़न का सामना करने के बाद भारत आए हैं। यह किसी की भारतीय नागरिकता छीनने के लिए नहीं है.'

अबकी बार NDA को मिलेंगी 400 सीटें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। अमित शाह ने कहा कि " लोकसभा चुनाव में BJP को 370 सीटें और NDA को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनेगी। शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों पर कोई सस्पेंस नहीं है । जिसका कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को भी एहसास हो गया है कि उन्हें फिर से विपक्षी बेंच में बैठना होगा।

उत्तराखंड में UCC लागू करना एक सामाजिक बदलाव

समान नागरिक संहिता यानी UCC पर अमित शाह ने कहा कि यह एक संवैधानिक एजेंडा है, जिस पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और अन्य ने हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने कहा, "लेकिन कांग्रेस ने तुष्टिकरण के कारण इसे नजरअंदाज कर दिया था. उत्तराखंड में यूसीसी को लागू करना एक सामाजिक बदलाव है. इस पर सभी मंचों पर चर्चा की जाएगी और कानूनी राय ली जाएगी. एक धर्मनिरपेक्ष देश में धर्म आधारित नागरिक संहिता नहीं हो सकती है."

क्या है CAA ?

CAA, 2021 संसद द्वारा पारित एक अधिनियम है । जिसके तहत 1955 के नागरिकता कानून को संशोधित करके यह व्यवस्था की गयी है। जिसमें  31 दिसम्बर 2014 के पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत आए हिन्दू, बौद्ध, सिख, जैन, पारसी एवं ईसाई को भारत की नागरिकता प्रदान की जा सकेगी।

By Super Admin | February 10, 2024 | 0 Comments

सिर पर साफा बांध तेजस्वी यादव ने भरी हुंकार, बिहार में नीतीश कुमार को दिया सीधे ललकार

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 'जन विश्वास यात्रा' पर निकल पड़े हैं। यात्रा के पहले पड़ाव में मुजफ्फरपुर पहुंचे जहां तेजस्वी यादव के समर्थकों ने क्रेन के ऊपर चढ़कर उन पर फूल बरसाए। इस दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।  तेजस्वी यादव ने कहा "कि कुछ लोग कहते हैं कि RJD MY (MUSLIM और YADAV) की पार्टी है लेकिन RJD तो BAP (BAHUJAN बहुजन + AGDA अगड़ा + POOR की पार्टी है. RJD MY के साथ साथ BAP की पार्टी है।"

यात्रा में उठाये जनता के मुद्दे


मुजफ्फरपुर में तेजस्वी यादव ने जनता के मुद्दों पर बात करते हुए कहा, “कि मैं आपकी लड़ाई लड़ने के लिए यहां हूं, हम चाहते हैं कि बिहार शीर्ष राज्यों में गिना जाए और यह जन विश्वास यात्रा का पहला सार्वजनिक संबोधन है, हमें आपके विश्वास की जरूरत है। क्या आप हमें सत्ता देंगे? आशीर्वाद मिलेगा ना? बेरोजगारी सबसे बड़ा दुश्मन है, इसे जाना चाहिए। मैंने 10 लाख नौकरियों का वादा किया था। मैंने कहा था कि हम रिक्तियां भरेंगे और बिहार को राष्ट्रीय औसत के बराबर लाएंगे। हमें धोखा दिया गया और हमारी नौकरी काट दी गई।''

जनता ने हमें बिहार की सबसे बड़ी पार्टी


'जन विश्वास यात्रा' से पहले तेजस्वी यादव ने गाय को चारा खिलाया और मंदिर में पूजा-अर्चना करके आशीर्वाद लिया। यात्रा शुरु करने से पहले तेजस्वी अपनी बेटी कात्यायनी को लाड-प्यार करते हुए भी नजर आए। इस दौरान तेजस्वी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "कि जनता हमारी मालिक है, हम मालिक के सामने जा रहे हैं। जनता ने हमें बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनाया।

'नीतीश जनमत को अपने पैर की जूती समझते'


इसके साथ ही तेजस्वी ने गठबंधन के मुद्दे पर कहा, "कि नीतीश कुमार के पास गठबंधन बदलने का न तो कोई विजन है और न ही कोई कारण। हमने 17 महीने में जो काम किया, उसे हम जनता के सामने रखेंगे। सीएम नीतीश कुमार जनता के फैसले को कोई महत्व नहीं देते, नीतीश कुमार जनमत को अपने पैर की जूती समझते हैं। जनता इसबार उनको जरूर जवाब देगी।"

11 दिनों में राज्य के 38 जिलों का करेंगे दौरा


आपको बता दें कि तेजस्वी यादव 20 फरवरी से 1 मार्च तक पूरे बिहार का दौरा करेंगे. इस दौरान राज्य के सभी 38 जिलों में जायेंगे। 'जन विश्वास यात्रा' एक जन संपर्क कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य "सार्वजनिक विश्वास" जीतना है। इसकी शुरुआत मुजफ्फरपुर से हो गई है। तेजस्वी मोतिहारी, पूर्वी चंपारण जिले के मुख्यालय में रात्रि विश्राम करेंगे। इससे पहले तेजस्वी सीतामढ़ी और शिवहर में दो और सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे।

By Super Admin | February 20, 2024 | 0 Comments

मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, देशभर में लागू हुआ CAA

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला है. देशभर में नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA को लागू करने का नोटिफिकेशन सरकार ने जारी कर दिया है. इसी के साथ देश में अब CAA लागू हो गया है. इसके लागू होने के बाद अब बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी. हालांकि इसके लिए 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले भारत में प्रवेश किया हो. बता दें हिंदुओं, जैनों, ईसाइयों, सिखों, बौद्धों और पारसियों को यहां पांच साल तक निवास करने के बाद ही भारतीय नागरिकता CAA के तहत दी जा सकती है.

सीएए कानून को दिसंबर 2019 में संसद से पारित किया गया
आपको बता दें कि सोमवार दोपहर बाद से ही सीएए कानून को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया था। पहले बताया गया कि सीएए को लेकर नोटिफिकेशन आज रात किसी भी समय जारी किया जा सकता है। उससे पहले पीएम मोदी का संबोधन भी होने वाला था। लेकिन किन्हीं वजहों के चलते वह नहीं हो पाया। इसके तुरंत बाद ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीएए को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया। बता दें कि सीएए कानून को दिसंबर 2019 में संसद से पारित किया गया था। यह 2019 में बीजेपी के घोषणापत्र में भी था।

सीएए पारित होने के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शन

11 दिसंबर, 2019 को राज्यसभा द्वारा सीएए पारित करने के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें आंदोलनकारियों की सुरक्षा बलों के साथ तीखी झड़पें हुई थी, जिससे प्रशासन को कई कस्बों और शहरों में कर्फ्यू लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले कहा था कि सीएए नियमों को लोकसभा चुनाव से पहले अधिसूचित और लागू किया जाएगा.

क्या है सीएए का कानून?
सीएए या नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 भारत में नागरिकता प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंडों में बदलाव की बात करता है। इस कानून के तहत 31 दिसंबर 2014 तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारत की नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है। यह कानून मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता प्रदान नहीं करता है। कानून नागरिकता अधिनियम, 1955 में संशोधन करता है।

By Super Admin | March 11, 2024 | 0 Comments

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, करनाल से खट्टर, नागपुर से गडकरी लड़ेंगे चुनाव

जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। वहीं इसी बीच आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के बाद आज भारतीय जनता पार्टी ने भी उम्‍मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट को आज जारी कर दी है। भाजपा ने 72 प्रत्‍याशियों की इस लिस्‍ट में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को भी जगह दी गई है। खट्टर करनाल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में होंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का नाम भी इस लिस्‍ट में है। गढ़वाल से अनिल बलूनी मैदान में होंगे तो अनुराग ठाकुर को हमीरपुर से मौका दिया गया है।

पीएम मोदी की मौजूदगी में हुआ प्रत्याशियों के नामों पर मंथन
वहीं पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अगुवाई में सम्पन्न हुई बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया गया था। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे। बैठक में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा के प्रत्याशियों पर चर्चा की गई थी। बीजेपी की दूसरी लिस्‍ट में अशोक तंवर को सिरसा से टिकट दिया गया है। इसके अलावा गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह, फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर, अंबाला से पूर्व सांसद रतनलाल कटारिया की पत्नी बनतो कटारिया को टिकट दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश की 8 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर गहन चर्चा की गई। आंध्र प्रदेश से डी. पुरंदेश्वरी, वाई सत्या कुमार, पूर्व सीएम किरण कुमार रेड्डी, सीएम रमेश और वाईएस चौधरी को टिकट देने का ऐलान किया गया है।

2 मार्च को जारी हुई थी बीजेपी की पहली लिस्ट

आपको बता दें कि बीजेपी ने 2 मार्च को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। जिसमें बीजेपी ने पीएम मोदी को फिर से वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी की पहली लिस्ट में किरेन रिजिजू, सर्वानंद सोनोवाल, विजय बघेल, प्रवीण खंडेलवाल, मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, रामवीर सिंह बिधूड़ी, अमित शाह, परषोत्तम रुपाला, मनसुखभाई मंडाविया, अर्जुन मुंडा जैसे बड़े नाम शामिल थे। जबकि भाजपा ने पहली लिस्ट में एकमात्र मुस्लिम डॉ. अब्दुल सलाम को भी अपना उम्मीदवार बनाया था। अब्दुल सलाम को केरल की मलप्पुरम लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है।

By Super Admin | March 13, 2024 | 0 Comments

बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने संभाली डॉ. महेश शर्मा को जिताने की जिम्मेदारी, हो रही अब ये खास तैयारी

लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां शबाब पर हैं. सभी दल प्रचार-प्रसार में जुटे हुए है. वहीं गौतमबुद्धनगर सीट पर चुनावी पारा बढ़ने लगा है. तमाम दलों के प्रत्याशी नोएडा से लेकर खुर्जा तक जनसंपर्क में अपना पसीना बहा रहे हैं. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह का भी नोएडा आने का कार्यक्रम तय हो गया है. शाह नोएडा में भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के लिए वोट मांगते हुए नजर आएंगे. सेक्टर-21ए में स्थित नोएडा स्टेडियम में अमित शाह एक रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में करीब 2 लाख लोगों के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि सीएम योगी इस रैली में शामिल होंगे या नहीं ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

जातिगत समीकरण काफी अहम
गौतमबुद्ध नगर संसदीय सीट पर जातिगत समीकरण काफी अहम माना जाता है। इस संसदीय क्षेत्र में गुर्जर, ठाकुर और दलित के साथ-साथ मुस्लिम और ब्राह्मण वोटर्स की अच्छी खासी संख्या है। पिछले लोकसभा में इस क्षेत्र में ठाकुर वोटर्स की संख्या 4 लाख से अधिक थी। जबकि ब्राह्मण वोटर्स की भी करीब 4 लाख थी। वहीं, मुस्लिम वोटर्स (करीब 3.5 लाख), गुर्जर (करीब 4 लाख) के साथ-साथ दलित वोटर्स की संख्या भी करीब 4 लाख थी। ऐसे में ब्राह्मण, ठाकुर समाज के वोटों के सहारे दो बार से डॉ. महेश शर्मा संसद पहुंच रहे हैं। वहीं, 2009 में जब पहली बार यह सीट अस्तित्व में आई तो बसपा ने बाजी मारी थी। अभी तक इस सीट पर सपा की साइकिल नहीं दौड़ पाई है।

2019 के आम चुनाव में क्या रहे नतीजे
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 13 उम्मीदवार मैदान में थे। मुख्य मुकाबला बीजेपी के डॉक्टर महेश शर्मा और बहुजन समाज पार्टी के सतवीर के बीच था। सतवीर यहां पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साझा उम्मीदवार के तौर पर मैदान में थे। डॉक्टर महेश शर्मा ने चुनाव में 830,812 वोट हासिल किए थे। जबकि सतवीर 4,93,890 वोट मिले। महेश शर्मा ने यह चुनाव 3,36,922 मतों के अंतर से जीता था। जबकि कांग्रेस के डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे। इस चुनाव में गौतम बुद्ध नगर सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 21,07,718 थी. जिसमें पुरुष 11,62,408, महिला वोटर्स की संख्या 9,45,107 थी। इसमें से 13,92,952 (66.5%) वोटर्स ने वोट डाले । NOTA के पक्ष में 8,371 (0.4%) वोट डाले गए थे।

By Super Admin | April 09, 2024 | 0 Comments

गौतमबुद्ध नगर में अमित शाह और राजनाथ सिंह का होगा आगमन, BJP प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा

Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर से भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. महेश शर्मा को अपना उम्मीदवार घोषति किया है। इसके बाद से ही वह चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच अब उनके समर्थन में 13 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि उनके अलावा 22 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आएंगे। जबकि सियासी गलियारों में चर्चा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ भी यहां दोबारा आ सकते हैं, जो कि प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे। वहीं, इन दिग्गजों के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।

गौतमबुद्ध नगर में दिग्गजों की जनसभा

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से डॉ. महेश शर्मा पर ही भरोसा जताया है। ऐसे में फिर से उन्हीं की जीत हो, जिसको देखते हुए अब तक बीजेपी के कई दिग्गज यहां आ चुके हैं। जी हां यूपी के डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक और योगी आदित्यनाथ भी आ चुके हैं। लेकिन अब गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आएंगे। साथ ही जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे। कहा जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ भी दोबारा जिले में आ सकते हैं।

महेश शर्मा का राजनीतिक करियर

बता दें कि, अगर डॉ. महेश शर्मा के राजनीतिक करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में पहली बार चुनाव लड़ा था। जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान डॉ. महेश शर्मा और बसपा के सुरेंद्र सिंह नागर के बीच कड़ी टक्कर हुई थी। इसके बाद साल 2014 में रुख बदला और बीजेपी के डॉ. महेश शर्मा ने इस सीट से जीत हासिल की। उन्होंने यहां से सपा के उम्मीदवार को हराया था। वहीं, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने फिर से ही डॉ. महेश शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान पर उतारा था, जहां उन्होंने फिर से जीत हासिल की थी। शर्मा ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सतवीर गुर्जर को करारी मात दी थी। इस दौरान डॉक्टर महेश शर्मा को 8,30,812 वोट मिले। जबकि, सतवीर गुर्जर को 4,93,890 वोट मिले थे। ऐसे में अब बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं।

By Super Admin | April 11, 2024 | 0 Comments

गृहमंत्री ने मुरादाबाद से पश्चिमी यूपी को साधा, कल नोएडा मेंं करेंगे चुनावी सभा को संबोधित

Noida: गौतमबुद्ध नगर से तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को नोएडा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचेगे। गृहमंत्री अमित शाह की शनिवार को सेक्टर-33ए में शिवालिक पार्क नोएडा हाट के पास चुनावी जनसभा को संबोधित कर भाजपा उम्मीदवार को जिताने की अपील करेंगे। वहीं, शुक्रवार मुरादाबाद में गृहंत्री ने जनसभा को संबोधित किया।

नोएडा भाजपा कार्यालय में बैठक कर बनाई रणनीति


गृहमंत्री के नोएडा दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। वहीं, सांसद महेश शर्मा भी सभा में बड़ी संख्या में लोगों को आने की अपील कर रहे हैं। जनसभा की तैयारी को लेकर बृहस्पतिवार को तिलपता स्थित जिला कार्यालय में भाजपा लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई और रणनीति तैयार बनाई गई।

पश्चिम वालों की है बड़ी जिम्मेदारी


मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मुरादाबाद के लोग 5 साल बहुत परेशान रहे हैं। पंडाल में भीड़ देखकर कहता हूं कि मुरादाबाद के प्रत्याशी की जीत पक्की है. इस बार मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना है। इस बार ना तो 73 ना 65 इस, बार यूपी में पूरी 80 की 80 सीट भाजपा जीत रही है। पश्चिमी यूपी में पहले चरण का चुनाव है, जो पश्चिम वाले करेंगे. वही पूरा देश करेगा, इसलिए इस बार कमल का बटन दबाना है।

प्रधानमंत्री ने पूरे किए सारे वादे


अमित शाह ने कहा कि मोदी देश की अर्थव्यवस्था को 11 नम्बर से 5 नम्बर पर ले आये। तीसरी बार बना दो तीसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था बन जायेगा। दो बार प्रधानमंत्री बनाया मोदी ने सारे वादे पूरे किए। जबकि राहुल बाबा बार बार पूछते थे, राम मंदिर कब बनाओगे। देखो राम मंदिर भी बन गया और भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा भी हो गयी। सपा, बसपा और कांग्रेस मजाक बनाते थे। यह राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा में नहीं गए, क्योंकि इनको अपने वोट बैंक की चिंता थी।

By Super Admin | April 12, 2024 | 0 Comments

गृहमंत्री अमित शाह आज नोएडा में करेंगे जनसभा को संबोधित, पुलिस-प्रशासन मुस्तैद

Noida: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने आज नोएडा आएंगे। सेक्टर-33 स्थित शिल्प हाट के निकट शिवालिक पार्क में करेंगे अमित शाह शाम को जन सभा संबोधित को करेंगे। जनसभा में डॉ. महेश शर्मा के अलावा भाजपा के कई आला नेता भी मौजूद रहेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटा है। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ता अमित शाह के स्वागत के लिए तैयारी की है।

ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया


अमित शाह के दौरे को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। जिसके तहत शाम पांच से छह बजे तक और वीवीआईपी व वीआईपी के मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक को रोककर गुजारा जाएगा। कुछ मार्गों पर शाम पांच से छह बजे तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। अमित शाह शाम करीब छह बजे बॉटनिकल गार्डन में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद सड़क से जनसभा स्थल पर पहुंचेगे। जहां जनसभा को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील के साथ केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाएंगे। अमित शाह के जनसभा स्थल पर भारी पुलिस बल सुबह से ही तैनात है। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जायजा ले रहे हैं।

By Super Admin | April 13, 2024 | 0 Comments

बिलासपुर नगर पंचायत अध्यक्ष लता देवी होंगी बीजेपी में शामिल! जानिए वजह...

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि बिलासपुर नगर पंचायत अध्यक्ष लता देवी के पति संजय चेची भाजपा में शामिल होंगे। खास बात ये है कि आज शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह उन्हें सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। इतना ही नहीं अपने पति के साथ लता देवी भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगी।

दरअसल, लता देवी वर्तमान में बिलासपुर की नगर पंचायत अध्यक्ष हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुदेश नागर को हराया था। लेता देवी ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। लेकिन अब वह आप का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाली हैं। वहीं, सियासी गलियारों में चर्चा है कि आज अमित शाह के जनसभा के दौरान ग्रेटर नोएडा के कई और बड़े नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। इनमें कांग्रेस और सपा का भी नाम शामिल है। हालांकि इस बात की कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है।

बता दें कि, गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर अपनी जीत पक्की करने के लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार मेहनत कर रही है। अब तक पार्टी के कई बड़े नेताओं ने यहां जनसभा को संबोधित किया है। आज गृह मंत्री अमित शाह शाम को जनसभा करेंगे। जबकि उनके अलावा 22 अप्रैल को राजनाथ सिंह की भी जनसभा आयोजित होगी। यह सभी दिग्गज भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में वोट डालने की अपील करेंगे।

By Super Admin | April 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1