रुझानों के बीच कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने जनता को दिया धन्यवाद, कहा- रुझान हमारी उम्मीदों के अनुरूप

लोकसभा चुनाव के रुझानों का आना लगातार जारी है। रुझानों में एनडीए ने बढ़त बना ली है। हालांकि विपक्षी गठबंधन भी कड़ी टक्कर दे रहा है। जहां एक तरफ एनडीए को कई राज्यों में नुकसान हुआ है, तो कई राज्यों में भाजपा ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। रुझानों के बीच कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि जनता ने हमें उम्मीद से ज्यादा आशीर्वाद दिया है।

'मैं हरियाणा की जनता को धन्यवाद देता हूं'
रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा'गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों के अनुसार मुझे लगता है कि ये हमारी उम्मीदों के अनुरूप हैं। मैं हरियाणा की जनता को धन्यवाद देता हूं। मुझे लगता है कि लोग हमारी उम्मीदों से ज़्यादा हमें आशीर्वाद दे रहे हैं।' चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार दीपेंद्र सिंह हुड्डा आगे चल रहे हैं।

By Super Admin | June 04, 2024 | 0 Comments

रुझानों के बीच पीयूष गोयल ने वोटर्स को कहा थैंक्यू, कहा- बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA सरकार बनेगी

लोकसभा चुनावों की मतगणना महाराष्ट्र में भी जारी है। वहीं महाराष्ट्र की हॉट सीट में से एक सीट मुंबई उत्तर सीट है। जहां से बीजेपी ने पीयूष गोयल को उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने बीजेपी के दिग्गज नेता को टक्कर देने के लिए यहां से भूषण पाटिल को चुनावी मैदान में उतारा था। बीजेपी प्रत्याशी पीयूष गोयल कांग्रेस के भूषण पाटिल से आगे चल रहे हैं। वहीं रुझानों के बीच केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर से बीजेपी के उम्मीदवार पीयूष गोयल ने वोटर्स का धन्यवाद किया है।

आशीर्वाद देने के लिए वोटर्स का किया धन्यवाद- पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर से बीजेपी के उम्मीदवार पीयूष गोयल ने कहा कि मैं उत्तर मुंबई के मतदाताओं को हमें आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। रुझानों के अनुसार बीजेपी 1.25 लाख वोटों से आगे चल रही है। देश में बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA अपनी सरकार बनाएगी।

By Super Admin | June 04, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1