उत्तर प्रदेश के अमेठी में टीचर परिवार हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। शिवरतन गंज इलाके में टीचर, उसकी पत्नी और दो बच्चों की हत्या की गई थी। ये हत्या टीचर की पत्नी की लवर चंदन वर्मा ने की थी। जिसे पुलिस ने शुक्रवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल अवैध पिस्तौल बरामद करने पहुंची थी। तभी आरोपी ने दरोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जेवर एयरपोर्ट से आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी के पास गुरुवार की शाम को शिक्षक सुनील कुमार उनकी पत्नी पूनम और 2 बेटियों दृष्टि (5) और लाडो (1.5) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सुनील रायबरेली जिले के गदागंज इलाके के सुदामापुर गांव का रहने वाला था। वारदात के खुलासे के लिए एसटीएफ की 5 टीमें गठित की गईं थी। पुलिस ने वारदात के अगले दिन आरोपी चंदन वर्मा को जेवर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़
एडिशनल एसपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात पुलिस आरोपी चंदन वर्मा को लेकर पिस्तौल बरामद कराने ले जा रही थी। तभी मोहनगंज थाना क्षेत्र के पीयूरे विंध्या दीवान नहर पटरी के जंगल में दरोगा मदन वर्मा की रिवाल्वर छीन कर फायरिंग कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाएं पैर में गोली लग गई। आरोपी की सीएचसी में इलाज चल रहा है लेकिन वह प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने की मांग कर रहा है।
आरोपी ने की थी सुसाइड की कोशिश : पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि चंदन वर्मा का टीचर की पत्नी पूनम से डेढ़ साल से संबंध था। अभी दोनों के रिश्ते में तनाव आ गया था। इसी को लेकर गुरुवार की शाम को चंदन बुलेट से टीचर के घर पहुंचा और सुनील, पत्नी और दो बेटियों को हत्या कर दी । वारदात के बाद चंदन ने सुसाइड करने की कोशिश की थी।
चंदन ने 10 राउंड चलाईं थीं गोलियां : सामूहिक हत्याकांड में सभी शवों को पोस्टमार्टम में 7 राउंड गोलियां चलने की बात सामने आई थी। 3 गोली मारकर सुनील की हत्या की गई थी। जबकि पूनम को दो गोली, बच्चों को एक-एक गोली मारी थी। आरोपी ने इसके अलावा तीन गोलियां और चलाईं थीं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024