अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर इकाई की मासिक बैठक में 10% प्लाट के मुद्दे पर हुई चर्चा

अखिल भारतीय किसान सभा की मासिक बैठक जिला कार्यालय जैतपुर में आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने की। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के 10% आबादी प्लाट के मुद्दे नए कानून को लागू करने, आबादी, भूमिहीनों, रोजगार के मुद्दों पर जिला पदाधिकारीयों ने अपने विचार रखें।

किसान सभा ने हाई पावर कमेटी के समक्ष अपनी बात

जिला अध्यक्ष डॉक्टर रुपेश वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा ने हाई पावर कमेटी के समक्ष अपनी बात रखी है। जिसमें 10% प्लाट, आबादी प्लाट, नये भूमि अधिग्रहण कानून को लागू किए जाने, भूमिहीनों के लिए दुकानों में आरक्षण और हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट, जिसमें राजस्व परिषद के अध्यक्ष, मंडल आयुक्त और डीएम गौतम बुद्ध नगर सदस्य हैं, शामिल है। कमेटी को नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण एवं गौतम बुद्ध नगर के अधिग्रहण से प्रभावित सभी किसानों के बारे में अपनी सिफारिश सरकार को 21 मई तक दाखिल करनी थी। कमेटी अपनी समय सीमा से देरी से चल रही है।

सबसे ऊपर 10% प्लाट का मुद्दा

जिला सचिव सुले यादव ने कहा कि किसान सभा ने पूरे 1 साल लड़ाई लड़कर हाई पावर कमेटी का गठन कराया है। जिसमें नीतिगत मुद्दों पर हाई पावर कमेटी को अपनी सिफारिशें सरकार को देनी है। जिसमें सबसे ऊपर 10% प्लाट का मुद्दा है। किसान सभा पूरी कोशिश कर रही है कि सिफारिशें किसानों के पक्ष में दाखिल की जाएं। मीटिंग के अंत में किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष अजब सिंह नेताजी के पिताजी रामपाल सिंह के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण किया गया।

ये लोग रहे मौजूद

मीटिंग को संबोधित करने वालों में जिला सचिव अशोक भाटी दुष्यंत सेन विजेंद्र नागर सुशांत भाटी संदीप भाटी गवरी मुखिया सुरेश यादव गौरव यादव मोहित यादव नितिन चौहान प्रशांत भाटी निशांत रावल नरेश नागर सुधीर रावल भोजराज रावल सतीश गोस्वामी गुरप्रीत एडवोकेट, रणवीर यादव, निरंकार प्रधान, भगत सिंह, देशराज राणा ओमपाल पंडित जी मैं अपने विचार रखें। भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान सभा, गौतम बुद्ध नगर।

By Super Admin | June 08, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1