Met Gala 2024: देसी लुक से विदेश में छाईं आलिया भट्ट, मेट गाला पर बटोरी सुर्खियां

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहीं। उनकी मेट गाला पर मौजूदगी फैंस के आर्कषण का कारण रही। आलिया भट्ट के इस साल के मेट गाला लुक ने उनकी चर्चित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में साड़ी के लिबास की याद दिला थी।

डिजाइनर सब्यसाची की साड़ी पहन मेट गाला पर पहुंचीं आलिया

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मेट गाला पर सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी। जिसमें वो बेहद खूबसूरत और एलिगेंट लग रही थी। आलिया भट्ट ने मेट गाला में लंबे समय के बाद अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए जिस लिबास का चुनाव किया वो डिजाइनर  सब्यसाची मुखर्जी की साड़ी है।

थीम के हिसाब से किया डिजाइन

इस साल मेट गाला की थीम द गार्डन ऑफ द टाइम है। इसी को ध्यान में रखते हुए अनाइता श्रॉफ अदजानिया द्वारा स्टाइल की गई आलिया की ब्लू शीर साड़ी “सिल्क फ्लॉस, ग्लास बीडिंग और कीमती पत्थरों का इस्तेमाल करके बनाई गई है, जो बेहद कीमती है। इस साड़ी के लुक की बात करें तो फलोरल प्रिंट पर हाथ से कढ़ाई की गई है। आलिया इस साड़ी में अपने देसी लुक में भी कहर बरपा रही थीं।

163 कारीगरों ने 1965 घंटों में किया तैयार

सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की गई इस साड़ी को तैयार करने में काफी मशक्कत की गई। आलिया भट्ट की 23 फुट लम्बी साड़ी को बनाने में 163 कारीगर लगे। इस डिजाइनर साड़ी को बनाने में लगभग 1965 घंटे लगें है। लुक को कंप्लीट करने के लिए खूबसूरत मैचिंग ज्वैलरी को भी पेयर किया है। फ्लोरल मोटिफ वर्क साड़ी में अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आलिया ने स्टेटमेंट जूलरी और क्लासिक हेयरस्टाइल को चुना था। क्लासिक हेयर स्टाइल के साथ माथे पर माथा पट्टी भी लगाई है जिसमें वो राजकुमारी की तरह दिख रही हैं। उन्होंने हाथों में साड़ी के स्टोन से मैचिंग की हुई अंगूठियां भी पहनी है।

आलिया की डिजाइनर साड़ी नेचर की थीम पर तैयार की गई है। कुदरती रंग जो हमारे आस-पास आंखों को भाते हैं ऐसे रंगों का इस्तेमाल करके आलिया की साड़ी तैयार की गई है। उनकी साड़ी का ब्लाउज बेहद खूबसूरत दिखा। साड़ी के साथ जिस ब्लाउज को पेयर किया गया है उसकी स्लीव्स नेट की है।

मेकअप भी रहा शानदार

इसी के साथ ही आलिया लाइट मेकअप में भी बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस रहा। उनका मेकअप पूरी तरह मैच कर रहा था। बालों पर खूबसूरत हेड पीस का भी इस्तेमाल किया गया था। आलिया के ट्रेडिशनल लुक की दुनियाभर में चर्चा हो रही है। देसी लुक में फैशन का जलवा देखकर सबकी आंखें खुली की खुली रह गई है।

By Super Admin | May 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1