विनेश फोगाट के ओलंपिक फाइनल से पहले अयोग्य घोषित होने पर राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत तमाम लोगों ने उठाए सवाल

पेरिस ओलंपिक में जब विनेश फोगाट फाइनल में पहुंची, तो देश में मानों जश्न का माहौल देखने को मिला। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन को याद करते हुए विनेश की खूब तारीफें की। लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले ही विनेश फोगाट महज 50 या 100 ग्राम वजन की वजह से डिसक्वालिफाई हो गईं। जिससे करोड़ों भारतवासियों की गोल्ड की उम्मीद टूट गई। लेकिन इस मामले में एक्स पर कई लोगों ने ओलंपिक संघ पर नाराजगी जाहिर की, तो कई लोगों ने असली वजह की पड़ताल की मांग की। जिसमें विपक्ष के नेता भी शामिल हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर भारतीय संघ से की सच्चाई की मांग

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1821102847578046716

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ से सच्चाई की मांग की। उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘विश्वविजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा। विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह अखाड़े में और अधिक मजबूती से वापसी करेंगी। आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है विनेश। आज भी पूरा देश आपकी ताक़त बनकर आपके साथ खड़ा है’।

अखिलेश यादव ने जांच की मांग की

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1821087741058126316

अखिलेश यादव ने भी एक्स पर लिखा कि ‘विनेश फोगाट के फ़ाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है’।

पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट

https://twitter.com/narendramodi/status/1821083814363591059

वहीं, विनेश फोगाट मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है। काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं’।

https://twitter.com/RakeshTikaitBKU/status/1821086476982989127

वैसे आपको बता दें कि सिर्फ ये नेताओं के रिएक्शन नहीं है। बल्कि सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स विनेश फोगाट के डिसक्वालिफिकेशन को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

https://twitter.com/JaikyYadav16/status/1821081522448822601

Indian Express के @MihirVasavda की रिपोर्ट के मुताबिक, विनेश फोगाट का वजन बीते मंगलवार को हुए मुकाबलों के लिए सही था। लेकिन फिर मंगलवार रात को उसका वजन करीब 2 किलो ज्यादा था। जिसके लिए विनेश पूरी रात नहीं सोई नहीं, बल्कि वजन घटाने के लिए उसने Jogging, skipping, cycling करती रहीं। लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला, जिससे उन्हें डिसक्वॉलिफाई कर दिया गया।

By Super Admin | August 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1