लोकसभा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को दो नेताओं के बीच तीखी बहस हुई. ये दो नेता भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हैं. वहीं इन दोनों के बीच छिड़ी बहस में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव भी कूद पड़े. दरअसल बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के राहुल गांधी की जाति पर सवाल खड़ा करने पर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ.
अनुराग ठाकुर ने राहुल पर कसा तंज
बता दें कि बजट पर भाषण के दौरान अनुराग ठाकुर ने कह दिया कि जिनकी जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना की बात करते हैं. अनुराग ठाकुर के इस बयान से विपक्षी सांसद बेहद नाराज होकर हंगामा करने लगे. हालांकि अनुराग ठाकुर ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है.
हम जातिगत जनगणना करके दिखाएंगे- राहुल
बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर के बयान पर रायबरेली सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जाति जनगणना को हम यहां पास करके दिखाएंगे. जो भी इस देश में दलितों की आदिवासियों की बात उठाता है, जो भी उनके लिए लड़ता है उसको गाली खाना ही पड़ता है. राहुल गांधी ने कहा कि मैं ये सब गालियां खुशी से खाऊंगा. महाभारत की बात हुई तो महाभारत में अर्जुन को सिर्फ मछली की आंख दिख रही है, उसी प्रकार मुझे सिर्फ मछली की आंख दिख रही है और हम जाति जनगणना किसी हाल में कराके रहेंगे.
आप जाति कैसे पूछ सकते हैं- अखिलेश
वहीं अनुराग के बयान पर अखिलेश यादव भी पीछे नहीं रहें. इस दौरान सपा सांसद अखिलेश यादव ने सभापति से कहा कि अनुराग ठाकुर मंत्री रहे हैं. बड़े नेता हैं. बड़ी बात कर रहे थे. दुर्योधन शकुनी तक ले आए. आप जाति कैसे पूछ सकते हैं. तुम पूछ के दिखाओ जाति. कैसे पूछ दी जाति? अखिलेश ने कहा कि आप जाति नहीं पूछ सकते.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024