लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सिर्फ दो चरणों का चुनाव शेष है। इस बीच सभी पार्टियां रैलियां और जनसभाएं कर रही है। इस दौरान अखिलेश यादव भी प्रतापगढ़ पहुंचें। उनकी जनसभा के दौरान कई युवा मैदान में लगे पंडाल के पाइप पर चढ़कर अखिलेश को सुन रहे थे। जब जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश की नजर उन पाइप पर चढ़े युवको पर गई, तो उन्होंने अपनी बात अधूरी छोड़कर उस युवा से बात करनी शुरू कर दी। अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना के साथ ही पक्की नौकरी पर भी बात की।
‘हम अग्निवीर स्वीकार नहीं करेंगे, पक्की नौकरी देंगे’
रैली के दौरान अखिलेश यादव ने पाइप पर चढ़े युवको की ओर देखते हुए कहा कि "ये नौजवान जो हमें दिखाई दे रहा है, जिसकी ताकत में दम है। ये अग्निवीर नहीं फौज की पक्की नौकरी के लिए पक्का है। दोनों हाथ से पकड़ो बेटा नहीं तो गिर जाओगे। हमने सबने देख लिया तुम्हारे हाथ में बहुत ताकत है। ये ताकत हर एक के हाथ में नहीं होती। इतना कोई नहीं चढ़ सकता है। ये तो फिजिकल यूं ही पास कर जाएगा। इसको जरूरत नहीं किसी चीज की, हमारे गांव के और गरीब नौजवान इतना मजबूत है शरीर से कि उसे पक्की फौज की नौकरी मिलनी चाहिए। इसीलिए हम अग्निवीर स्वीकार नहीं करेंगे। हम फौज की पक्की नौकरी देंगे।"
‘जनता का गुस्सा देख प्रत्याशी की आंखों से आंसू निकल आए’
इसी के साथ ही अखिलेश यादव ने विरोधियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने जनसभा में एनडीए के 400 पार के नारे को लेकर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि इधर थोड़ा मौसम बदला है, चुनाव का मौसम बदलता चला जा रहा है. 400 पार वाले, 400 हारने जा रहे हैं। इस बार 140 करोड़ की जनता इनको 140 सीट के लिए भी तरसा देगी। प्रतापगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी संगम लाल पटेल द्वारा भावुक हो जाने पर अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि "सुनने में आ रहा है कि जनता का गुस्सा देखकर यहां के प्रत्याशी की आंखों से आंसू निकल आए।"
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022