उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। बीती मंगलवार रात को भी प्रदेश के कई जिलों में जबरदस्त बारिश हुई। जिससे कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिती हो गई है। वैसे बीते मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक अक्टूबर तक ‘बुलडोजर एक्शन पर रोक’ की बात भी हुई थी। तो अब समाजावादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बारिश और बुलडोजर को लेकर यूपी सरकार पर तंज कसा है।
कई जिलों में बाढ़, चल रहीं है नाव
उत्तर प्रदेश के के रिहायशी इलाकों में पानी इतना भर गया है कि नावें चलानी पड़ रही है। जिसकी खबर भी मीडिया में प्रकाशित की जा रही हैं। अब इसी को लेकर बुधवार को पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर यूपी सरकार को ट्रोल कर दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा- बुलडोज़र बंद, नाव चालू …अगर उप्र की भाजपा सरकार ने बुलडोज़र का सकारात्मक सदुपयोग किया होता तो बाढ़ से बचाव हो सकता था। नहीं चाहिए भाजपा, नहीं चाहिए बाढ़!
'नहीं चाहिए भाजपा, नहीं चाहिए बाढ़'
अखिलेश यादव ने सीएम योगी के क्षेत्र गोरखपुर में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने की खबर को साझा किया है और लिखा कि नहीं चाहिए भाजपा, नहीं चाहिए बाढ़! आपको बता दें, उत्तर भारत में इस बार मानसून काफी दिनों से सक्रिय बना हुआ है। जिसकी वजह से गंगा, यमुना, सरयू समेत तमाम नदियों को जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में इन नदियों के आसपास स्थित इलाकों में बाढ़ के हालात है। रिहाइशी इलाकों में भी पानी भर गया. जिसकी वजह से चाहे प्रयागराज हो या वाराणसी और गोरखपुर लोगों को सुरक्षित स्थानों तक ले जाने के लिए नावों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।
बुलडोजर एक्शन पर कसां तंज
वैसे अखिलेश यादव ने बाढ़ पर भले ही यूपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया हो। लेकिन बुलडोजर एक्शन को लेकर भी तंज कसा है। अखिलेश यादव के ट्वीट को देखकर कहा जा सकता है कि बुलडोजर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से वो भी उत्साहित है। सपा अध्यक्ष ने बुलडोज़र एक्शन पर रोक लगाने के आदेश का स्वागत किया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने बुलडोजर को ही नहीं बल्कि बुलडोजर का दुरुपयोग करनेवालों की विध्वंसक राजनीति को भी किनारे लगा दिया है।
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बुलडोजर एक्शन देखने को मिला है। अवैध निर्माण पर एक फिर से योगी प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन चला है। लेकिन इस बार बुलडोजर एक्शन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए हैं। साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को जमकर घेरा और यूपी पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाया है।
25 ग़रीब परिवारों को बरसात में किया बेघर: अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बुलडोजर एक्शन पर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट लिखा। अखिलेश यादव ने लिखा ये है प्रतिशोध से भरी भाजपाई राजनीति का वीभत्स चेहरा। भाजपा बसे-बसाये घरों को गिराकर सुख पाती है। जिन्होंने अपने घर नहीं बसाये, पता नहीं वो दूसरों के घर गिराकर किस बात का बदला लेते हैं। हर गिरते घर के साथ भाजपा भी और भी नीचे गिर जाती है।
अखिलेश ने आगे लिखा, अमृतकाल के सूचनार्थ- आज लोकसभा फर्रुखाबाद के विधानसभा अमृतपुर के ग्राम उखरा में सालों से बसे 25 ग़रीब परिवारों के घरों पर बुलडोजर चलाकर, न जाने कितने बड़े-बूढ़ों, बीमारों, बच्चों, माताओं, बहनों, बेटियों को भरी बरसात में बेघर किया गया। ये राजनीतिक क्रूरता की हद है।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिया अखिलेश को जवाब!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इस पोस्ट पर यूपी पुलिस ने भी जवाब दिया। पुलिस ने अखिलेश द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया। पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा, गांव ऊखरा और करनपुर मजरा बांसमई में लोगों ने अवैध निर्माण कर रखा था। इस जगह पर ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर-2 योजना के तहत 400, 200, 132 केवी उपकेंद्र का निर्माण होना। इसकी जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था, जिसे एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सदर और राजस्व विभाग की टीम के साथ स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में मुक्त कराया गया है।
क्या है ये पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के फर्रखाबाद जिले के फतेहगढ़ क्षेत्र में ग्राम समाज की जमीन पर बुलडोजर एक्शन हुआ है। बताया गया है कि ग्राम समाज की जमीन पर लोगों ने सालों से कब्जा जमा रखा था। लोगों ने यहां अपने अवैध तरीके से मकानों का निर्माण भी कर रखा था। ऐसे करीब 18 से ज्यादा परिवार हैं, जिनके घरों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया है। चर्चा है कि ये सभी यादव परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इसकी जानकारी होते ही सपा मुखिया ने मुद्दा बना लिया और यूपी सरकार को घेर लिया। अब इस मामले को लेकर राजनीति शुरु हो गई है।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सिर्फ दो चरणों का चुनाव शेष है। इस बीच सभी पार्टियां रैलियां और जनसभाएं कर रही है। इस दौरान अखिलेश यादव भी प्रतापगढ़ पहुंचें। उनकी जनसभा के दौरान कई युवा मैदान में लगे पंडाल के पाइप पर चढ़कर अखिलेश को सुन रहे थे। जब जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश की नजर उन पाइप पर चढ़े युवको पर गई, तो उन्होंने अपनी बात अधूरी छोड़कर उस युवा से बात करनी शुरू कर दी। अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना के साथ ही पक्की नौकरी पर भी बात की।
‘हम अग्निवीर स्वीकार नहीं करेंगे, पक्की नौकरी देंगे’
रैली के दौरान अखिलेश यादव ने पाइप पर चढ़े युवको की ओर देखते हुए कहा कि "ये नौजवान जो हमें दिखाई दे रहा है, जिसकी ताकत में दम है। ये अग्निवीर नहीं फौज की पक्की नौकरी के लिए पक्का है। दोनों हाथ से पकड़ो बेटा नहीं तो गिर जाओगे। हमने सबने देख लिया तुम्हारे हाथ में बहुत ताकत है। ये ताकत हर एक के हाथ में नहीं होती। इतना कोई नहीं चढ़ सकता है। ये तो फिजिकल यूं ही पास कर जाएगा। इसको जरूरत नहीं किसी चीज की, हमारे गांव के और गरीब नौजवान इतना मजबूत है शरीर से कि उसे पक्की फौज की नौकरी मिलनी चाहिए। इसीलिए हम अग्निवीर स्वीकार नहीं करेंगे। हम फौज की पक्की नौकरी देंगे।"
‘जनता का गुस्सा देख प्रत्याशी की आंखों से आंसू निकल आए’
इसी के साथ ही अखिलेश यादव ने विरोधियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने जनसभा में एनडीए के 400 पार के नारे को लेकर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि इधर थोड़ा मौसम बदला है, चुनाव का मौसम बदलता चला जा रहा है. 400 पार वाले, 400 हारने जा रहे हैं। इस बार 140 करोड़ की जनता इनको 140 सीट के लिए भी तरसा देगी। प्रतापगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी संगम लाल पटेल द्वारा भावुक हो जाने पर अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि "सुनने में आ रहा है कि जनता का गुस्सा देखकर यहां के प्रत्याशी की आंखों से आंसू निकल आए।"
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023