भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। आपको बता दें कि भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। इस मैच के लिए भारत के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया है। ऐसे में उनकी जगह आकाशदीप सिंह को खिलाया गया। यह आकाशदीप सिंह का डेब्यू मैच है। रांची में रोहित शर्मा की कप्तानी में आकाशदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिला है।
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने पहनाई टेस्ट कैप
इससे पहले आकाश को टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट कैप पहनाई। इस दौरान उन्होंने भावुक स्पीच देते हुए आकाश दीप के लाइफ स्टोरी को बताया ’कि कैसे उन्होंने क्रिकेटर बनने के सपने को लेकर दिल्ली और फिर वह बंगाल गए।’ इस मौके पर उनका पूरा परिवार रांची क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद था। टेस्ट कैप मिलने के बाद आकाश ने सबसे पहले अपनी मां के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में ही आकाश ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। आकाश ने मैच के पहले सेशन में टीम इंडिया के लिए तीन बड़े विकेट लेकर सनसनी मचा दी। आकाश ने इंग्लैंड के टॉप के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। आकाश की धुआंधार गेंद का पहला शिकार बेन डकेट बने। इसके बाद उन्होंने ओली पोप को दो विकेट चटकाने के बाद भी ये सिलसिला नहीं थमा। उनका तीसरा शिकार जैक क्राउली बने, जिसे उन्होंने क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं तेज गेंदबाज आकाश दीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपने डेब्यू को यादगार बना दिया।
आकाश के डेब्यू पर उनकी मां भी काफी खुश थीं। उनकी मां ने कहा ’कि इस खास लम्हे को वह शब्दों में बयां नहीं कर सकती हैं।’ वहीं उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें गले लगाकर टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने पर बधाई दी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024