बिल्डर से परेशान शिकायतों को लेकर सांसद से मिलने पहुंचे अजनारा होम्स वासी, OC और CC जारी करने में देरी पर हुई चर्चा, महेश शर्मा का आश्वासन-जल्द खोली जाएंगी रजिस्ट्रियां

Greater Noida West: बिल्डर के मनमाने रवैये से परेशान सेक्टर-16 B स्थित अजनारा होम्स के निवासी सांसद महेश शर्मा से मिलने पहुंचे। उन्होंने सांसद के सामने अपनी समस्याओं को रखा। सांसद महेश शर्मा ने लोगों की समस्याओं को सुना और आश्वासन हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

OC और CC जारी करने में देरी

अजनारा होम्स सोसायटी में बिल्डर की लापरवाही के अलावा एक और मुद्दा लोगों के लिए मुश्किल का सबब है। सोसायटी के एन और ओ टावरों में सीसी यानि कम्लीट सर्टिफिकेट और ओसी (अधिभोग प्रमाणपत्र) जारी करने में देरी से संबंधित चल रहे मुद्दों को लेकर लोगों ने सांसद के सामने अपने समस्या को रखा। जिस पर सांसद महेश शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द इस समस्या को हल किया जाएगा।

'जल्द शुरू होगी रजिस्ट्री'

सांसद महेश शर्मा ने लोगों की समस्या को सुनकर अपनी प्रतिबद्धता को आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने इस मसले को मुख्यमंत्री के सामने उठाने की भी बात कही। सांसद ने आश्वासन दिया कि जल्द ही रजिस्ट्रियां खोली जाएंगी।

'जल्द ही दिखेंगे सकारात्मक परिणाम'

सांसद महेश शर्मा से मिलने के बाद लोग भी आश्वासत नजर आए। लोगों को एक बार फिर से भरोसा जगा है कि उनकी परेशानियों को जल्द समाधान निकलेगा। सांसद महेश शर्मा से मिलने अजनारा होम्स सोसायटी के कई लोग पहुंचे थे। जिसमें गणेश दीक्षित, अतुल दीक्षित, नीरज गुप्ता, अभिषेक और प्रदीप बसंल शामिल थे।

By Super Admin | October 18, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो वेस्ट की इस पॉश सोसाइटी में कुत्तों का आतंक, एक बच्चे पर जानलेवा हमला

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पॉश सोसाइटियों में लाखों रुपये महीने सिक्योरिटी पर खर्च होने के बावजूद लोगों की जिंदगी खतरे में है. पालतू ही नहीं बल्कि आवारा कुत्ते भी इन सोसाइटियों में मुसीबत बनते जा रहे हैं. ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16बी के अजनारा होम्स से सामने आया है. यहां आवारा कुत्तों ने एक बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसके चलते सोसाइटी में डर का माहौल है.

कुत्तों का आतंक

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16बी के अजनारा होम्स में रहने वाले शिव कुमार पाल का कहना है कि सोसाइटी में कुत्तों को आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. कुत्ते आए दिन किसी ना किसी पर जानलेवा हमला कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा अविनाश पाल रविवार सुबह 8 बजे बैंडमिटन कोर्ट के पास घूम रहा था. इसी दौरान 5-6 कुत्तों ने एक साथ अचानक उस पर हमला कर दिया. कोर्ट पर मौजूद बैडमिंटन खिलाडिय भारद्वाज पाण्डेय, दीपचंद गुप्ता और अन्य साथियों ने जैसे तैसे मेरे बेटे को बचाया और कुत्तों को वहां से भगाया.

कुत्तों को भगाने की मांग

वहीं, पीड़ित ने मेंटेनेंस टीम और एओए टीम को इस घटना के बारे में जानकारी दी और कहा कि सोसाइटी को इन आवारा कुत्तों से छुटकारा दिलाना होगा. साथ ही इसके समाधान के लिए कोई कदम भी उठाना होगा नहीं तो आए दिन यह कुत्ते किसी ना किसी को अपना निशाना बनाते रहेंगे. साथ ही स्थिति और भी ज्यादा भयानक हो सकती है.

By Super Admin | March 24, 2024 | 0 Comments

अजनारा होम्स सोसाइटी के पार्क में खेल रहे बच्चे को दबंग ने पीटा, शिकायत करने गए पिता को भी दी धमकी


Greater Noida: बिसरख थाना क्षेत्र में अजनारा होम्स सोसाइटी के पार्क में खेल रहे एक बच्चे को पीटने का मामला सामने आया है। इसको लेकर सोसाइटी के लोगों में आक्रोश है। सोसाइटी के लोगों ने बच्चे को पीटने वाले के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मौके पर आई थी और निवासियों को धारा 144 का हवाला देते हुए पार्क में इकट्ठा न होने की चेतावनी देकर चली गई। फिलहाल निवासी फॉर्मल एफआईआर करने की तैयारी में हैं।

सदमे में है कक्षा 6 में पढ़ने वाला बच्चा


जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम को बच्चे पार्क में खेल रहे थे, इसी बीच बच्चों में कुछ विवाद हुआ। इसके बाद टावर एन 105/6 निवासी हरेंद्र गुप्ता ने बी 1 205 फ्लैट में रहने वाले पंकज सिंह के बेटे को पीट दिया। बच्चा डीपीएस नॉलेज पार्क 5 में कक्षा 6 का छात्र है। पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बेटा सदमे में है और खेलने जाने से भी इंकार कर रहा है।

पिता ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग


पीड़ित बच्चे के पिता ने बिसरख थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि मेरे बेटे ने घटना के बारे में आकर बताया। इसके बाद वह कई अभिभावकों के साथ हरेंद्र से बात करने नीचे पार्क में आए थे। लेकिन बात सुनने की बजाय उन्होंने धमकी दी और कहा कि जहां, शिकायत करना है करो। आरोप है कि टावर एन 105 निवासी हरेंद्र पार्क को अपना बताता है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

By Super Admin | April 09, 2024 | 0 Comments

सोसाइटी में आवारा कुत्तों को फीड कराने से किया मना, तो डॉग लवर ने 'गैंग' के साथ मिलकर फ्लैट में घुसकर धमकाया!

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसाइटी में आवारा कुत्तों के चलते सुरक्षा का मामला संज्ञान में आया है। जहां पर बीती शनिवार रात को एक दंपति ने जब सोसाइटी में आवारा कुत्तों को फीड कराने से मना किया, तो डॉग लवर न सिर्फ दंपत्ति से लड़ने लगी। बल्कि उनके घर तक जा पहुंची और धमकी देकर फरार हो गई।

डॉग लवर ने दंपत्ति को धमकाया

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की अजनारा होम्स सोसाइटी में आवारा कुत्तों को लेकर आए दिन डॉग लवर और सोसायटी निवासी आमने-सामने रहते हैं। ताजा मामला देर शनिवार रात देखने को मिला, जब सोसाइटी के बेसमेंट में एक दंपति अपनी कार पार्किंग कर रहा था। तभी वहां एक ‘महिला डॉग लवर’ कुत्तों को फीड कर रही थी। इस बात को लेकर जब दंपति ने मना किया, तो डॉग लवर लड़ने लगी। किसी तरह से वहां मामला शांत होने के बाद पीड़ित दंपति अपने फ्लैट में चले गए।

फ्लैट में जाकर दंपत्ति को धमकाया!

दंपत्ति के फ्लैट पर जाने के बाद मामला शांत समझा गया। लेकिन पीड़ित ने आरोप लगाया है कि कुछ देर बाद उनके फ्लैट में डॉग लवर महिला, अन्य दो महिलाओं के साथ आई। वो बदतमीजी करने लगी। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी महिला धमकी देकर फरार हो गई। इस बात को लेकर पीड़ित और सोसाइटी वालों ने रात में ही पुलिस से लिखित शिकायत कर दी थी।

सोसाइटी में हुई मीटिंग

इस घटना को देखते हुए रविवार सुबह सोसाइटी में मीटिंग हुई। रविवार सुबह डॉग लवर से परेशान सोसाइटी वासियों ने मेंटेनेंस विभाग के साथ अवैध फिटिंग को लेकर मीटिंग की। जिसमें एबीसी रूल फॉलो होने की बात कही गई। हालांकि जानकारी के मुताबिक, मेंटेनेंस टीम की तरफ से सोसाइटी वासियों को कोई आश्वासन नहीं मिला है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

By Super Admin | September 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1