Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा के वेस्ट में स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी में रविवार को एओए का चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। चुनाव में दो पैनल टीम लक्ष्य और टीम संकल्प आमने सामने थे। मतदान सुबह 9 बजे शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक चला। इसके बाद रविवार शाम साढ़े 5 बजे से सोमवार की सुबह साढ़े तीन बजे तक पुलिस की मौजूदगी में मतगणना हुई। जिसमें टीम संकल्प ने जीत दर्ज की।
कौन-कौन थे आमने-सामने?
अजनारा होम्स में हुए एओए के चुनाव में अध्यक्ष के लिए टीम संकल्प की तरफ से चंदन सिन्हा को प्रत्याशी बनाया गया था, जो निर्विरोध चुने गये। वहीं उपाध्यक्ष के लिए टीम संकल्प के लिए सुबोध कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया था, जबकि दूसरी ओर टीम लक्ष्य से नीरज गुप्ता प्रत्याशी थे। जिसमें नीरज गुप्ता को 305 वोट, वहीं सुबोध कुमार सिंह को 467 वोट मिले। सचिव पद के लिए टीम संकल्प से दीपचंद्र को प्रत्याशी बनाया था और टीम लक्ष्य से प्रदीप बंसल को प्रताशी बनाया गया था। जिसमें दीपचंद्र को 464 वोट तो प्रदीप बंसल को 312 वुोट मिले।
इन प्रत्याशियों को एओए चुनाव में मिली जीत
एओए के चुनाव में अध्यक्ष चन्दन सिन्हा, उपाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह , सचिव दीपचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चुने गए। वहीं, कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार त्रिपाठी, आदित्य अग्रवाल, आलोक कुमार , विजय कुमार शर्मा, शशि रंजन कुमार, सुनील कुमार अग्रवाल को चुना गया।
Greater Noida: कुत्ते के हत्या करने वाले की सूचना देने पर 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है। जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (पेटा) ने कुत्ते को फेंक कर मारने के आरोपी की गिरफ्तारी करवाने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। इसके साथ ही पुलिस से भी आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने की मांग की गई है।
बिल्डिंग से कुत्ते को फेंक दिया था
बता दें कि 9 मई को सेक्टर-16 बी स्थित नोएडा एक्सटेंशन के अजनारा होम्स सोसाइटी में आरोपी ने कुत्ते को ऊंची इमारत से फेंक कर हत्या कर दी गई थी। थाना बिसरख में इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया था। घटना की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। कुत्ते की हत्या करने के संबंध में जानकारी देने के लिए पेटा ने हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी जारी की है। संस्था की कोऑर्डिनेटर सुनयना बसु ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस को आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024