Noida: सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह नोएडा पुलिस और इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में शातिर बदमाश नवीन शर्मा पुलिस की गोली से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार अस्पताल में भर्ती कराया है। गिरफ्तार बदमाश नवीन गोगी गैंग और कपिल मान गैंग के लिए शार्प शूटर अरेंज करता है।
पुलिस ने रोका तो बदमाश ने शुरू कर दी फायरिंग
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल के मुताबिक, थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा मंगलवार को सेक्टर 43 पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार को रोकने को प्रयास किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी फायरिंग में 25 हजार ईनामी शूटर नवीन शर्मा के पैर में पुलिस की गोली लगने घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश नवीन विजय विहार फेस-2 दिल्ली का रहने वाला है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा कारतूस, एक बाइक बरामद हुआ है।
कपिल मान गैंग का है मुख्य शूटर
गिरफ्तार बदमाश नवीन शर्मा सेक्टर 39 नोएडा पर 19 जनवरी को सेक्टर 104 में हुए एयर इंडिया क्रू मेम्बर की हत्या में वाछित अपराधी था। आरोपी कपिल मान गैंग का मुख्य शूटर है। आरोपी कपिल के साथ मिलकर दिल्ली में बिल्डर की हत्या को अंजाम दिया था। नवीन द्वारा सेक्टर 104 की घटना में कपिल को रैकी कर सूचना दी गयी थी और शूटर उपलब्ध कराये गये थे। अन्य कई गैंग का भी अभियुक्त सक्रिय सदस्य है। जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा विस्तृत जानकारी की जा रही है।
Noida: सेक्टर-104 में दिल्ली के गैंगस्टर कपिल मान के भाई और एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की हत्या में शामिल दो शूटरों को नोएडा पुलिस ने 48 घंटे की कस्टडी रिमांड पर दिल्ली से लेकर आई है। रिमांड के दौरान दोनों शूटरों ने घटना के संबंध में कई राज उगले। इसके साथ ही 50-50 हजार रुपये मिलने और विदेश भेजने व व्यापार के लिए पैसे देने का लालच दिया गया था।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने क्रू मेंबर की हत्या के मामले में शूटर अब्दुल कादिर और कुलदीप को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। इसके बाद नोएडा पुलिस ने दोनों शूटरों से पूछताछ के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसे मंजूर कर ली गई ही। इसके बाद नोएडा पुलिस दोनों को शनिवार सुबह नौ बजे 48 घंटे की कस्टडी रिमांड में लेकर आई।
वारदात से पहले मिले थे 50-50 हजार रुपये
रिमांड के दौरान दोनों शूटरों ने पुलिस को बताया कि हत्या से पहले किसी ने सिग्नल ऐप पर राधे-राधे नाम की आइडी से बात की थी। गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई की हत्या के लिए तीनों शूटरों को 50-50 हजार रुपये दिए गए थे। रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया था। दोनों शूटरों ने तीसरे शूटर के बारे में अहम जानकारी दी है।
दिनदहाड़े बदमाशों ने मारी थी गोली
बता दें कि जनवरी में सेक्टर-104 स्थित जिम के बाहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जांच में पता चला कि दिल्ली के गैंगस्टर कपिल मान व प्रवेश मान के बीच के गैंगवार में हत्या हुई थी। मृतक सूरज मान गैंगस्टर प्रवेश मान का छोटा भाई था।
नोएडा: 19 जनवरी को नोएडा सेक्टर-104 में 19 जनवरी को एयर इंडिया के क्रू-मेंबर सूरज मान की जिम के बाहर हत्या कर दी गई थी। सूरज मान नोएडा के पॉश लोटस पनाचे सोसायटी में किराएदार के रूप में रहता था। वह जिम में वर्क आउट के बाद अपनी कार में बैठा था। तभी उस पर पांच राउंड फायरिंग करके हत्या कर दी गई थी। वही अब इस मामले में दिल्ली के एक और गैंगस्टर का नाम सामने आया है। गैंगस्टर का नाम रोहित मोई बताया जा रहा है, जो दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है।
कैसे दिया गया वारदात को अंजाम ?
हत्याकांड में शामिल दो शूटरों अब्दुल कादिर और कुलदीप को पुलिस ने 48 घंटे की रिमांड पर लेकर पूछताछ की। शूटरों ने पुलिस को बताया कि वारदात से पहले तीसरे शूटर ने दिल्ली जेल में बंद रोहित मोई नाम के व्यक्ति से सोशल मीडिया एप पर बात की थी। रोहित ने गैंगस्टर कपिल मान के साथ मिलकर हत्याकांड की प्लानिंग की और रोहित ने ही सूरज मान का फोटो तीसरे शूटर को भेजा था, साथ ही जिगाना और ब्रेटा जैसे पिस्टल और शूटर भी उपलब्ध करवाए और वहां से स्वीकृति मिलते ही तीसरे शूटर और कुलदीप ने सूरज मान को गोलियों से भून डाला। पहली गोली तीसरे शूटर ने चलाई थी, जिसे रोहित मोई ने ही भेजा था। घटना के वक्त अब्दुल कादिर बाइक स्टार्ट कर खड़ा था। बाकी दोनों बदमाश फायरिंग कर रहे थे। बदमाशों ने भागते समय प्राधिकरण के नलकूप की बिल्डिंग के पीछे 9 एमएम की पिस्टल फेंक दी थी। घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल भी पुलिस ने बरामद कर ली है और सीन रिक्रिएशन समेत अन्य तथ्यों पर पड़ताल की जा रही है। अब नोएडा पुलिस इस मामले में रोहित मोई को भी आरोपी बनाएगी। उसे जल्द ही पुलिस रिमांड पर लेगी। आपको बता दें की रोहित मोई का नाम यूपी के प्रयागराज में हुए अतीक-अशरफ हत्याकांड में भी जिगाना पिस्टल मुहैया कराने को लेकर चर्चा में आया था।
अब्दुल कादिर और कुलदीप का आपराधिक रिकॉर्ड
रिमांड पर लिए गए अब्दुल कादिर और कुलदीप का आपराधिक रिकॉर्ड है। दोनों लोहे की चोरी के मामले में जेल गए थे, वहीं गैंगस्टर कपिल मान भी बंद था। कपिल का लाइफ स्टाइल देखकर ये दोनों प्रभावित हुए। बाहर निकलने के बाद इन दोनों पर कपिल गैंग ने नजर रखी थी। पुलिस का दावा है कि हत्या के लिए पूर्व में गिरफ्तार हो चुके नवीन ने ही इनसे संपर्क किया था। 95-95 हजार रुपये में ये गोली मारने को तैयार हो गए थे। पुलिस दोनों शूटरों को रविवार को घटनास्थल पर ले गई और कुछ दूर सुनसान में सीन रिक्रिएशन किया। पुलिस ने आरोपियों से पूछा कि तुम किधर से आए, कैसे बाइक रोकी, गोली किधर से चलाई थी। फिर इन सवालों पर आए जवाब का मिलान पुलिस के पास पहले से मौजूद साक्ष्यों से किया गया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024