उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे बड़ा बस हादसा हो गया। ये हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ, जहां पर श्रद्धालुओं से भरी एक बस पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर आई है और 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
ड्राइवर को आई नींद की झपकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आई थी। जिसकी वजह से बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस वे से नीचे जाकर पलट गई। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो बालिकाओं की मौत
जानकारी के मुताबिक, घायलों में 7 और 14 साल की दो बालिकाएं भी शामिल थीं, जिनकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि अभी दोनों की शिनाख्त नहीं हुई है। यह घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 51 पर हुई। ये श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।
65 सवारियां थी सवार, हो रही थी घऱ वापसी
हादसे का शिकार हुई बस छत्तीसगढ़ की ओर जा रही थी। जानकारी के मुताबिक, बस में 65 यात्री सवार थे, जिनमें से लगभग 30 से अधिक यात्री घायल हो गए। सभी लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, जो वैष्णो देवी से दर्शन कर वृंदावन आए थे और शुक्रवार की रात वापस छत्तीसगढ़ जा रहे थे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024