अफजाल अंसारी का इस बार चुनाव लड़ने का सपना शायद सपना ही रहने वाला है। जी हां आप ठीक समझ रहे हैं। माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल सांसद अफजाल अंसारी के मामले में सोमवार को करीब तीन घंटे सुनवाई हुई, जो कि पूरी नहीं हो सकी है। वहीं अब अगली सुनवाई 20 मई को होगी। इसी बीच मुख्तार के बेटे उमर अंसारी का बड़ा बयान सामने आया है। जिसने सियासत में हलचल मचा दी है।
"बाबा चुनाव नहीं लड़े तो नुसरत लड़ेंगी"
उमर अंसारी ने कहा है कि हमारे बाबा अफजाल अंसारी नामांकन कर रहे हैं। हमारी बड़ी बहन नुसरत वैकल्पिक रुप से नामांकन कर रही है। अगर कानूनी वजहों से बाबा चुनाव नहीं लड़ पाए तो बहन नुसरत चुनाव लड़ेंगी। हाईकोर्ट में अफजाल अंसारी के केस की सुनवाई चल रही है। हमें उम्मीद है कि हमारे साथ इंसाफ होगा। बता दें कि अफजाल गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े रहे हैं। गैंगस्टर मामले में अफजाल को कोर्ट ने 4 साल की सजा सुनाई थी। कोर्ट के इस फैसले को उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट चुनौती दी है।
20 मई को होगी अगली सुनवाई
सासंद अफजाल अंसारी के गैंगस्टर मामले में आज हाईकोर्ट में करीब 3 घंटे तक सुनवाई हुई। हाईकोर्ट इस मामले में अब 20 मई को आगे की सुनवाई करेगा। आज की सुनवाई में अफजाल की तरफ से दलीलें पेश की गईं। अंसारी की तरफ से कहा गया कि बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय के जिस मर्डर केस के आधार पर उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है, उसमें वो पहले ही बरी हो चुके हैं। अंसारी की तरफ से आगे कहा गया कि अगर मूल मुकदमे में बरी हो गए हैं तो उस आधार पर लगे गैंगस्टर के केस में उन्हें सजा नहीं दी जा सकती है। हाईकोर्ट से सजा को रद्द किए जाने की गुहार लगाई गई। हालांकि, सोमवार की सुनवाई में अफजाल अंसारी का पक्ष पूरा नहीं हो सका। 20 मई को होने वाली सुनवाई में सबसे पहले अफजाल अंसारी के वकील अपनी बची हुई दलीलें पूरी करेंगे। इसके बाद यूपी सरकार और कृष्णानंद राय के परिवार का पक्ष रखा जाएगा।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022