Greater Noida: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 9 अगस्त से भारत में अपना टेस्ट मैच खेलेगी। लेकिन ये टेस्ट मैच टीम इंडिया के साथ नहीं, बल्कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ खेला जाएगा। ये मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। 9 से 13 सितंबर तक कीवी टीम और अफगानिस्तान टीम के बीच इकलौता टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच को देखने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है। क्रिकेट प्रेमी इस मैच का मुफ्त में लुत्फ उठा सकते हैं, यानि मैच को देखने के लिए फी शुल्क नहीं लिया जाएगा।
फ्री में इंटरनेशनल मैच का लुत्फ उठा सकते हैं फैंस
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले इंटरनेशनल टेस्ट मैच का लुफ्त दर्शक फ्री में उठा सकेंगे। फ्री में मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई जगह पर टिकट काउंटर खोले जाएंगे। साथ ही स्टेडियम के बाहर भी कई काउंटर होंगे। जहां दर्शक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया निर्णय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काउंटर के लिए वेबसाइट और जगह का चयन किया जा रहा है। आने वाले एक-दो दिन में वेबसाइट और काउंटर की जानकारी जारी कर दी जाएगी। बताया गया है कि स्टेडियम में पहुंचने वाले हर क्रिकेट प्रेमियों का डाटा सुरक्षित रखा जाएगा। रजिस्ट्रेशन का मकसद सुरक्षा को बताया जा रहा है। जिसमें कहा गया है कि फ्री एंट्री के चलते दर्शकों की गिनती को नहीं आंका जा सकता है। लेकिन दर्शकों की जानकारी होने पर सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर किया जा सकेगा।
8 बजे से दर्शकों को मिलेगी एंट्री
जानकारी के मुताबिक, दोनों टीमें 9 बजें स्टेडियम पहुंचेगी, लेकिन दर्शकों को 8 बजे से एंट्री मिलने लगेगी। हालांकि, टीम के आने के दौरान दर्शकों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी। वीवीआइपी और खिलाड़ी का प्रवेश एक ही गेट से होगा। मैच सुबह 10 से पांच बजे तक मैच होगा।
IPL में भी मिल सकता है नोएडा को फायदा!
स्टेडियम में प्रवेश के लिए दर्शकों को रजिस्ट्रेशन के समय मिले कोड को दिखाना होगा। माना जा रहा है कि इंटरनेशनल टेस्ट मैच के सफल आयोजन के बाद 12 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में आने वाले समय में 25 हजार दर्शक मैच का लुफ्त उठा पाएंगे। साथ ही दिल्ली के नजदीक होने के कारण यहां आईपीएल मैच मिलने की संभावनाएं भी हो सकती हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024