Noida: शासन द्वारा ओवर लोड संचालित वाहनों और खनन सामाग्री के अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश पर डीएम मनीष कुमार वर्मा द्वारा 8 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया है। इसी कड़ी में टास्क फोर्स कमेटी जिले में ओवर लोड वाहनों और खनन सामाग्री के अवैध परिवहन को लेकर औचक निरीक्षण के साथ-साथ कार्रवाई कर रही है।
टीम ने सुबह-सुबह चलाया अभियान
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी खनन अतुल कुमार ने बताया कि रविवार को राजस्थान एवं हरियाणा से रोडी, गिट्टी, रेता लादकर गौतमबुद्धनगर आने वाले 11 ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि सुबह 04 बजे से 12 बजे तक इको टेक-1 डीएनडी, कालिंदी कुंज, चारमूर्ति बिसरख में चेकिंग के बाद कार्रवाई की गई। ओवर लोड वाहनों को थाना इकोटेक-I 01 वाहन, सेक्टर-126 कालिंदी कुंज में 6 वाहनों और बिसरख में 4 वाहनों को सीज कर खड़ा किया गया है।
परिवहन विभाग ने वसूला 8 लाख 39 हजार जुर्माना
ओवर लोड माल, कई वाहनों में रजिस्ट्रेशन साफ नहीं होने और निर्माण सामाग्री त्रिपाल से ढका न होने, रिफ्लेक्टर न लगा होने एवं फिटनेस/परमिट प्रमाणपत्र न होने व कर न जमा होने के कारण प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। खनन विभाग द्वारा बिना परमिट व ओवरलोड वाहनों पर लगभग 03 लाख 08 हजार रुपए और परिवहन विभाग द्वारा 08 लाख 39 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। सभी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन और परमिट निलंबन की संस्तुति की गई है। अपर जिलाधिकारी वित्त ने कहा कि आगे भी ओवरलोड/अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध जिलास्तरीय कार्यबल के द्वारा निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।
Noida: शासन द्वारा ओवर लोड संचालित वाहनों और खनन सामाग्री के अवैध परिवहन पर कार्रवाई के निर्देशानुसार डीएम मनीष कुमार वर्मा द्वारा 8 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। टास्क फोर्स कमेटी को जनपद में ओवर लोड संचालित वाहनों और खनन सामाग्री के अवैध परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए प्रत्येक माह औचक निरीक्षण के साथ-साथ नियमित रूप से कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इसी कड़ी में रविवार को ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसा गया।
सुबह अभियान चलाकर कार्रवाई की गई
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी खनन अतुल कुमार ने बताया कि जिले में परिवहन और खनन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्रवर्तन कार्रवाई की गयी। 10 ओवर लोड वाहनों और 2 अन्य वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। यह कार्यवाही प्रातः 4 बजे से 9 बजे तक डीएनडी, कालिंदी कुंज पर की गई। सभी 12 वाहनों को थाना सेक्टर-126 कालिंदी कुंज में खड़ा कराया गया है। ओवर लोड माल के अतिरिक्त कई वाहनों में पंजीयन चिन्ह अस्पष्ट होने और निर्माण सामाग्री त्रिपाल से ढका न होने, रिट्री रिफ्लेक्टर न लगा होने, फिटनेस प्रमाणपत्र न होने व कर न जमा होने के कारण कारर्वाई की गई है।
ड्राइवरों के लाइसेंस होंगे सस्पेंड
खनन विभाग द्वारा बिना परमिट व ओवरलोड वाहनों पर लगभग 3 लाख 84 हजार रुपये व परिवहन विभाग द्वारा 6 लाख 26 हजार रुपए प्रशमन शुल्क और कर सहित कुल लगभग 10 लाख 10 हजार रुपए जुर्माना लगाते हुए ड्राइवरों के ड्राइविंग लाइसेन्स निलंबन और परमिट निलंबन की संस्तुति की गई है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि आगे भी जनपद में ओवर लोड संचालित वाहनों और खनन सामाग्री के अवैध परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024