Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में फिर हादसा हो गया। थाना सूरजपुर क्षेत्र के स्थित सोसाइटी में संतुलन बिगड़ने से नौवीं मंजिल की सीढि़यों से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई की।
रेलिंग से हाथ फिसलने के बाद बिगड़ा संतुलन
जानकारी के मुताबिक, ऐस प्लेटिनम सोसाइटी निवासी रेडियोलॉजिस्ट राजवीर नागर (53) दादरी में क्लीनिक चलाते थे। राजवीर प्लेटिनम सोसाइटी में परिवार के साथ रहते थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम को वह सीढि़यों से नीचे उतर रहे थे। इस दौरान सीढ़ी के साथ लगी रेलिंग से उनका हाथ फिसल गया और वह नौवीं मंजिल से जमीन पर आ गिरे। इसके बाद तुरंत उन्हें पास के नर्सिंग होम लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थाना सूरजपुर प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि परिवार ने लिखित शिकायत भी नहीं दी है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024