Noida: दिवाली पर गौतम बुद्ध नगर में हिट एंड रन की दूसरी सामने घटना सामने आई है। नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात लापरवाही से कार चलाते हुए चालक ने बच्ची समेत तीन लोगों को रौंद दिया। वहीं, हादसे का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।
जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र इलाके की एल्डोगो आमंत्रण सोसायटी के बाहर के बाहर दिवाली पर लोग आतिशबाजी कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार लाल रंग की स्विफ्ट कार आई और मासूम बच्ची समेत तीन को रौंद दिया। हादसे में मासूम बच्ची समेत बुजुर्ग भी गंभीर रूप से हो गए। आनन-फानन में तीनों को कैलाश अस्पताल में कराया भर्ती गया। वहीं, पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई। फिलहाल पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है। गौरतलब है कि इससे पहले एक कार चालक ने सड़क किनारे खड़े सुरक्षकर्मी को टक्कर मार दी थी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024