एक्सप्रेस-वे पर दबंगई: रॉन्ग साइड से आ रहे फॉर्च्यूनर ने पहले बाइक सवार को ठोका, फिर बनाया बंधक

Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर फॉर्च्यूनर सवार की खुलेआम दबंगई देखने को मिली। रॉग साइड से आ रहे फॉर्च्यूनर सवार ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। उसके बाद बाइक सवार को बंधक बनाकर उससे 16 हजार रुपये ऐंठ लिए।

क्या है पूरा मामला

शनिवार दोपहर को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर एक सड़क दुर्घटना उस वक्त हो गई, जब गलत दिशा से आ रहे फॉर्च्यूनर सवार ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार को भी गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित लक्ष्मी प्रसाद जोशी ने बताया वो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, यहां पर वो किसी निजी कंपनी में काम करते हैं। अपनी कंपनी के काम से लक्ष्मी प्रसाद किसी क्लाइंट के यहां जा रहे थे। इसी दौरान गलत दिशा से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। पीड़ित के मुताबिक हादसे के बाद वो बुरी तरह से जख्मी हो गए थे लेकिन कार सवार ने उनके साथ बदतमीजी शुरू कर दी। लेकिन आस-पास भीड़ जुटने पर दबंग युवक ने अपना पासा पलट लिया और ये कहकर पीछा छुटाता दिखा कि वो घायल युवक को अपने साथ इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा है। पीड़ित के मुताबिक कुछ दूर ले जाकर कार सवार युवक ने फिर से उसके साथ बदतमीजी शुरू कर दी और पीड़ित को बंधक बना लिया। पीड़ित ने बताया कार सवार दबंग ने उससे 7 हजार रुपये भी छीन लिये। पीड़ित ने बताया उससे पैसा छीनने के बाद भी दबंग ने उसे दोपहर से शाम तक बंदी बनाकर अपने साथ ही रखा। पीड़ित के मुताबिक शाम को जब उसका साथी उसके पास पहुंचा, तब जाकर दबंग ने पीड़ित के साथी से भी 9 हजार रुपये ऑनलाइन लेकर उसे छोड़ा।

हादसा सीसीटीवी में कैद

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि फॉर्च्यूनर तेज रफ्तार गति से गलत दिशा की ओर से चली आ रही थी। वहीं पीड़ित की शिकायत पर नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Super Admin | January 07, 2024 | 0 Comments

ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, अनियंत्रित कार पोल से टकाई, 3 लोगों की मौत

Noida: गौतमबुद्धनगर जिले में आज बड़ा हादसा हो गया। नोएडा ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार पोल से टकरा गई। जिससे कार सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

मयूर चौराहे के सामने हुआ हादसा
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह 7.30 बजे को थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के अंतर्गत मयूर चौराहे के सामने एक्सप्रेसवे पर गाड़ी नंबर यूपी 16 डीएन 9881 टाटा टियागो एक्स्पेसवे के बराबर पोल से टकरा गई। कार में तीन लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस कार से तीनों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा कार में सवार तीनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया।

एक मृतक की अभी तक नहीं हो पहचान
मृतको की पहचान ईशान व आर्यन पुत्र सुनील कश्यप निवासी नोएडा एक्सटेंशन पाम ओलंपिया के रूप में हुई है। जबकि एक शव की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। डीसीपी ने बताया कि शवों का पंचायतनामा भर अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। कानून व्यवस्था स्थापित है।

By Super Admin | August 12, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1