Greater Noida: जेवर थाना क्षेत्र में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से बोलेरो में सवार चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
जहांगीरपुर रोड पर हुआ एक्सीडेंट
जानकारी के मुताबिक थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत जहांगीरपुर रोड पर बुधवार रात लगभग 11 बजे नीमका चौकी के पास एक गाड़ी बोलेरो (UP15 DW9466) का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें बोलेरो चालक की मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान टीकम पुत्र नानक (26) निवासी ग्राम रोही, थाना जेवर के रूप में हुई है। शव का पंचायतनामा भरकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि बोलेरो को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक टीकम की अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024