Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर फॉर्च्यूनर सवार की खुलेआम दबंगई देखने को मिली। रॉग साइड से आ रहे फॉर्च्यूनर सवार ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। उसके बाद बाइक सवार को बंधक बनाकर उससे 16 हजार रुपये ऐंठ लिए।
#noida_expressway पर #accident #luxury कार चालक की दबंगई
— Now Noida (@NowNoida) January 7, 2024
noida-greater noida expressway पर चलाई रॉन्ग साइड कार।#bikerider को गलत दिशा से आ रहे कार चालक ने मारी टक्कर।#accident के बाद बाइक चालक को बनाया बंधक।@noidapolice @DCPGreaterNoida @ShoKnowledgeP_ @WestGreno #expressway pic.twitter.com/3wERAc7mV5
क्या है पूरा मामला
शनिवार दोपहर को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर एक सड़क दुर्घटना उस वक्त हो गई, जब गलत दिशा से आ रहे फॉर्च्यूनर सवार ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार को भी गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित लक्ष्मी प्रसाद जोशी ने बताया वो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, यहां पर वो किसी निजी कंपनी में काम करते हैं। अपनी कंपनी के काम से लक्ष्मी प्रसाद किसी क्लाइंट के यहां जा रहे थे। इसी दौरान गलत दिशा से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। पीड़ित के मुताबिक हादसे के बाद वो बुरी तरह से जख्मी हो गए थे लेकिन कार सवार ने उनके साथ बदतमीजी शुरू कर दी। लेकिन आस-पास भीड़ जुटने पर दबंग युवक ने अपना पासा पलट लिया और ये कहकर पीछा छुटाता दिखा कि वो घायल युवक को अपने साथ इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा है। पीड़ित के मुताबिक कुछ दूर ले जाकर कार सवार युवक ने फिर से उसके साथ बदतमीजी शुरू कर दी और पीड़ित को बंधक बना लिया। पीड़ित ने बताया कार सवार दबंग ने उससे 7 हजार रुपये भी छीन लिये। पीड़ित ने बताया उससे पैसा छीनने के बाद भी दबंग ने उसे दोपहर से शाम तक बंदी बनाकर अपने साथ ही रखा। पीड़ित के मुताबिक शाम को जब उसका साथी उसके पास पहुंचा, तब जाकर दबंग ने पीड़ित के साथी से भी 9 हजार रुपये ऑनलाइन लेकर उसे छोड़ा।
हादसा सीसीटीवी में कैद
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि फॉर्च्यूनर तेज रफ्तार गति से गलत दिशा की ओर से चली आ रही थी। वहीं पीड़ित की शिकायत पर नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दिल्ली वापस आने के लिए चढ़ने वाले रैंप पर एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला और उनकी बेटी कार में बुरी तरह से फंस गई। साथ ही अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में महिला के लिए एयरबैग ने कवच का काम किया, कार के भीतर से महिला ने जोर-जोर से आवाजें लगाई, आस-पास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद महिला को कार से बाहर निकाला गया।
मां-बेटी फंसी कार में, लोगों ने कड़ी मशक्कत कर निकाला बाहर
घटना की सूचना पर पहुंची दनकौर थाना पुलिस ने कार में फंसी मां बेटी को स्थानीय लोगों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला। रेस्क्यू के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।ये घटना 23 मई की सुबह के समय हुई थी। फिलहाल अब मां बेटी को हालत ठीक बताई जा रही है और उन्हें उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, 23 मई की सुबह 7 के आसपास दिल्ली में रहने वाली मां-बेटी अपनी क्रेटा कार से ग्रेटर नोएडा से वापस दिल्ली जा रही थीं, जिसके लिए उन्होंने यमुना एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के लिए रैंप का इस्तेमाल किया। इसी दौरान आगे जा रहे ईंट से ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्राली को कार ने तेज रफ्तार में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की गाड़ी के सभी एयर बैलून खुल गए और गाड़ी का इंजन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। डाइविंग सीट पर मौजूद बेटी की उम्र करीब 32 साल बताई गई है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, इस मामले में किसी तरीके की कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है इसलिए कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022