Greater Noida: शहर में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। रोड पर चल रहे एक आवारा पशु से बाइक सवार पीछे से टकरा गया। बाइक सवार जैसे ही अनियंत्रित होकर रोड की तरफ गिर तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कैंटर गाड़ी ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद
जानकारी के मुताबिक बादलपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर शुक्रवार सुबह हीरो मोटर के पास दादरी से गाजियाबाद की तरफ जा रहे बाइक सवार रोड पर चल रहे आवारा पशु से टकरा गया। इस दौरान साइड से कैंटर गाड़ी गुजर रही थी। बाइक सवार अनियंत्रित होकर कैंटर से टकराकर कैंटर के पिछले टायर में आ गया, जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
मृतक बाइक सवार दादरी से जा रहा था दिल्ली
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि आवारा पशु रोड पर चल रहा है। इसी दौरान पीछे से बाइक जाकर अचानक आवारा पशु से टकराती है। जैसे ही बाइक अनियंत्रित होकर रोड की तरफ गिरती है तो पीछे से आ रही कैंटर से टकराती है। बाइक सवार कैंटर के पिछले टायर में आ जाता है, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक नसरुद्दीन निवासी मुस्तफाबाद दिल्ली अपने रिश्तेदारी में से दादरी की तरफ से दिल्ली को जा रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में नसरुद्दीन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और परिवार वालों को घटना की जानकारी दी।
Noida: थाना दनकौर क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत 5 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा स्कूटी और कार की टक्कर से हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत इको गाड़ी दिल्ली से बदांयू जा रही थी। दनकौर सिकंदराबाद रोड पर कनारसी के पास गाड़ी को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही स्कूटी और बाइक को टक्कर मार दिया। इस हादसे में स्कूटी चालक महिला (22) और बाइक सवार संदीप पुत्र ओमवीर (23), प्रिंस पुत्र पदम सिंह (17) ग्राम कनारसी और विनय (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ईको में सवार तस्लीम पुत्र मुसाफिर निवासी जिला बदांयू घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान बाइक सवार विनय की मृत्यु हो गयी।
ईको गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस ने इको गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। थाना दनकौर पुलिस ने ईको चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Noida: नोएडा में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना हादसे के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी में 65 वर्षीय महिला शाम को घूम रही थी. तभी तेज रफ्तार कार चालक ने महिला को रौंद दिया। सीसीटवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि वृद्ध महिला पैदल आ रही है, वहीं दूसरी तरफ से आए कार चालक ने महिला को टक्कर मार दी।
लेकिन टक्कर मारने के बाद कार नहीं रोका, जिससे महिला कार के पहियों के नीचे आ गई. कुछ दूर जाकर चालक ने कार रोका। वहीं, हादसा होते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए। फिलहाल अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है।
Noida: नोएडा में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई,जबकि उसके तीन साथी घाएल हुए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
गौतमबुद्धनगर पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना बादलपुर क्षेत्र में कालका जी से ज्योत लेकर सिकन्द्राबाद जा रहे कुछ लोग ग्राम बिश्नौली गेट के पास अज्ञात रोडवेज बस की चपेट में आ गये। जिसमें 4 लोग घायल हो गये। घायल आकाश (20) निवासी ग्राम जुनेदपुर बुलन्दशहर को साथी अमित द्वारा मोहन स्वरूप अस्पताल धूममानिकपुर लेकर गये। जहां पर चिकित्सक ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Noida: थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत केआरबीएल चावल मिल के सामने 24 और 25 अक्टूबर की मध्य रात्रि गाजियाबाद से दशहरे मेला देख कर ई-रिक्शा से लौट रहे पांच लोगों को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी।
मरने वाले दोनों लोगो बिहार के थे
इस हादसे में ई रिक्शा में सवार शिवम (17 ) बिहार, विक्कू (23) निवासी पटना बिहार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके अलावा ई-रिक्शा में बैठे कन्नौज निवासी शंकर (22), बरेली निवासी वंश (19) और बिजनौर निवासी विकास (18) घायल हो गए। जिन्हें बादलपुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शव का पंचायतनामा भर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। हादसे में मरने वाले नोएडा में रहकर नौकरी कर रहे थे। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। बादलपुर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Noida: सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में स्थित हाईवे पर सड़क हादसा हो गया। जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 58 स्थित NH 24 हाईवे पर क्षिप्रा कट के पास ब्रेजा कार और दो मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में ब्रेजा कार ड्राइवर, महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर मौजूद है विधिक कार्रवाई की जा रही है। एसीपी सेकिेड अरविंद कुमार ने बताया कि शास्त्री नगर दिल्ली निवासी सृष्टि (27), मेट्रो स्टेशन के पास शाहदरा दिल्ली निवासी आदित्य (25) घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
Noida: नोएडा की एक सोसाइटी में बड़ा हादसा हो गया। बिल्डिंग की छत से गिरकर एक छात्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा और विधिक कार्रवाई की।
बारहवीं में पढ़ाई कर रहा था छात्र
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 29 अरुण विहार में रहने वाले सौम्यजीत (17) इंटर का छात्र तीसरी मंजिल की छत पर हेडफोन लगाकर गाना सुन रहा था। इस दौरान सौम्यजीत का असंतुलन बिगड़ गया और नीचे गिर गया। आनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृत अवस्था में कैलाश अस्पताल में छात्र को लाया गया
सेक्टर 20 थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को कैलाश अस्पताल एवं ह्रदय संस्थान सेक्टर 27 से सूचना (मीमो) मिली कि सौम्यजीत विश्वास (17) को पिता शुभ्रजीत विश्वास द्वारा घर से मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। घटना के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि सौम्यजीत की अपने घर की छत से गिर जाने के कारण मृत्यु हुई है । शव के पंचायतनामा की कार्यवाही की गई है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Noida: दादरी थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक थाना दादरी क्षेत्र में बुधवार देर रात को एक ट्रेलर ट्रक चालक ट्रक लेकर गाजियाबाद से सिकंदराबाद की तरफ जा रहा था। अचानक एक व्यक्ति ट्रेलर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। वहीं, ड्राइवर को हिरासत में लेते हुये ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
बील अकबरपुर गांव के पास हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक दादरी थाना क्षेत्र के बील अकबरपुर गांव के पास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के करीब एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान अमित नाम के युवक की मौत हो गई। पुलिस ने परिवार वालों को सूचना देकर और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
दिल्ली से बुलंदशहर जा रहा था युवक
बताया जा रहा है दिवाली वाले दिन अमित अपनी बाइक से दिल्ली से अपने घर जिला बुलंदशहर के पहासू गांव लौट रहा था। जैसे ही अमित की बाइक दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के पास पहुंची कि तभी अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे अमित घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायल अमित को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
Noida: नोएडा में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। थाना फेज 2 इलाके में शनिवार देर रात कंपनी से काम करके आ रहे छह कर्मचारियों को एक कार ने कुचल दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार घायल हैं। स्थानीय पुलिस गाड़ी का पता करने में जुटी है।
थाना फेज 2 प्रभारी ने बताया कि शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि करीब 01ः15 बजे सेक्टर-83 स्थित एप्पल कंपनी के सामने एक कार ने 6 लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। सूचना प्राप्त होने पर थाना फेस-2 पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। घायल व्यक्तियों में से इस्लाम उतारना (22) निवासी सीतापुर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया जा रहा है। अन्य कार्रवाई प्रचलित है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023