Noida: नोएडा सेक्टर 73 में बड़ा हादसा हो गया। अपार्टमेंट परिसर में टहल रही महिलाओं को तेज रफ्तार कार ड्राइवर ने टक्कर मार दी। इसके बाद कार गैस की पाइपलाइन से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
सोसाइटी परिसर में टहल रही थीं महिलाएं
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 73 स्थित महादेव अपार्टमेंट परिसर में बुधवार रात को महिलाएं खाना खाने के बाद टहल रही थीं। तभी तेज रफ्तार से आई कार ने सोसाइटी में खड़ी बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद महिलाओं में टक्कर मारते हुए आईजीएल गैस की पाइपलाइन से कार टकरा गई। इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई और सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए।
सोसाइटी में मची भगदड़
गैस पाइपलाइन की लीकेज के कारण सोसाइटी के लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना के बाद एसीपी तृतीय शैव्या गोयल समेत पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी पहुंचे। आनन-फानन में घायल बेबी देवी और गायत्री प्रजापति को कैलाश अस्पताल पहुंचाया। वहीं, एक महिला को हल्की चोट आई है। इसके बाद गैस पाइपलाइन को ठीक किया।
कार ड्राइवर की पिटाई कर पुलिस को सौंपा
वहीं, इस घटना के बाद जमा हुए लोगों ने कार चालक की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। नोएडा जोन की एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024