दूसरे टेस्ट मैच में भी शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में मची खलबली, 6 खिलाड़ी स्वदेश लौटे

IND VS AUS टेस्ट मैच: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम मेंं खलबली मच गई है। ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी तीसरे टेस्ट मैच के पहले अपने देश का रुख करना शुरू कर दिया है। अब तक ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं। दरअसल सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच से पहले एक लंबा ब्रेक मिला है ऐसे में कप्तान पैट कमिंस जहां निजी कारणों से स्वदेश वापस लौटे हैं तो वहीं डेविड वॉर्नर, लांस मौरिस, एशटन एगर और अन्य कुछ खिलाड़ी भी वापस अपने घर लौट गए हैं.

कप्तान की भी घरवापसी

दिल्ली टेस्ट मैच भी तीन दिनों के अंदर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस जहां परिवार में किसी सदस्य के गंभीर बीमार होने की वजह से वापस अपने घर जा रहे हैं. वहीं डेविड वॉर्नर एल्बो इंजरी से पूरी तरह रिकवर होने के लिए वापसी कर रहे हैं. जोश हेजलवुड अनफिट होने के बाद इस पूरे दौरे से ही बाहर हो चुके हैं और वह अपनी रिकवरी के लिए वापस जा रहे हैं.

इन सभी के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के जो अन्य खिलाड़ी वापस स्वदेश जा रहे हैं उसमें बाएं हाथ के स्पिनर एशटन एगर शामिल हैं जिनको अभी तक इस दौरे पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. वहीं पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले टॉड मर्फी साइड स्ट्रेन की वजह वापस जाने का फैसला कर चुके हैं. इससे पहले मिचल स्वेप्सन पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं वहीं लांस मौरिस और मैथ्यू रेनशॉ के वापस जाने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है.

तीसरे टेस्ट से पहले कंगारू टीम को राहत के संकेत

कंगारू टीम के लिए इस दौरे पर जो एक राहत भरी खबर अभी तक मिली है वह ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का पूरी तरह से फिट घोषित होना. इन दोनों ही खिलाड़ियों के टीम में आने से प्लेइंग इलेवन का संतुलन पहले से कहीं अधिक बेहतर दिखाई देगा. कंगारू टीम को भारत के खिलाफ सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेलना है

टीम के खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि हम इसपर काम कर रहे हैं क्योंकि घर पर भी काफी सारा क्रिकेट खेला जा रहा है. कुछ खिलाड़ियों के पूरी तरह फिट घोषित होने के बाद हम अधिक खिलाड़ियों को लेकर चलने का फैसला नहीं कर सकते हैं. हमें अगले 2 टेस्ट मैचों के लिए कैसी टीम चाहिए उसके लिए हमें पूरी तरह से स्पष्ट रहना होगा. ऐसे में कुछ खिलाड़ियों के पास घर पर क्रिकेट खेलने का मौका है और उनके इस फैसले का स्वागत करते हैं.

By Super Admin | February 21, 2023 | 0 Comments

कंगारु बल्लेबाज के बरसाई बल्ले से आग, दे दिया रोहित को सदमा, ठोक डाला ऐतिहासिक शतक

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के दूसरे मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी कर हर किसी के होश उड़ा दिये. एडिलेड में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में मैक्सवेल ने 55 गेंदों में 120 रन की नाबाद तूफानी शतकीय पारी खेली. इस शतक के साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच में अपना 5वां शतक पूरा किया और टी20 इंटरनेशनल शतक के रिकॉर्ड में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली. मैक्सवेल के 120 रन की नाबाद पारी में 12 चौके और 8 छक्के जड़ने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में ही चार विकेट पर 241 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. पारी के दौरान मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट 200 से अधिक था. इस मैच में उन्होंने महज 50 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.

109 मीटर का मारा गगनचुंबी छक्का

मैच में मैक्सवेल ने आड़े-तिरछे शॉट लगाए। इतना ही नहीं, उनका एक छक्का 109 मीटर की दूरी पर जाकर गिरा। जबकि मैक्सवेल ने एक छक्का स्विच हिट पर जड़ा। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मैक्सवेल आज ताबड़तोड़ शतकीय पारी को अंजाम देने इरादे से ही पिच पर उतरे थे। उनकी जबर्दस्त बल्लेबाजी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अपनी इस पारी से मैक्सवेल ने एक बार फिर अपनी तूफानी बल्लेबाजी का लोहा मनवा लिया.

मैक्सवेल ने 102 मैचों में ही जड़ा 5वां शतक

बता दें की ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2405 रन बनाए हैं. जबकि उनका औसत 30.83 और स्ट्राइक रेट 155.26 का है. वहीं, रोहित शर्मा ने अप्ना पांचवां शतक 151 मैचों में बनाए हैं. उनका औसत 31.79 और स्ट्राइक रेट 139.97 का है. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने खाते में 29 अर्धशतक भी जोड़े हैं. सबसे ज्यादा टी20 शतकों की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर हैं। जिन्होंने 60 मैचों में चार शतक जड़े हैं.

By Super Admin | February 11, 2024 | 0 Comments

IPL के बीच 'कंगारुओं' के खिलाफ टेस्ट सीरीज का ऐलान, डे-नाइट टेस्ट भी शामिल

क्रिकेट प्रेमियों पर जहां एक ओर IPL का सुरूर छाया हुआ है और लोग जमकर इसका लुत्फ भी उठा रहें हैं तो वहीं इस बीच भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया है। वहीं इस बार की टेस्ट सीरीज की खास बात यह है कि इस बार टीम इंडिया-ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में एक डे-नाइट टेस्ट भी होगा।

22 नवंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। वहीं 32 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। आखिरी बार 1991-92 में दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन हुआ था। इसके बाद से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज ही खेल रही है। वहीं कंगारू भी भारत में 4 टेस्ट ही खेलते थे।

एडिलेड ओवल में होगा डे-नाइट टेस्ट
6 से 10 दिसंबर के बीच भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड ओवल में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी। डे-नाइट टेस्ट को ही पिंक बॉल टेस्ट कहते हैं। डे-नाइट टेस्ट के अलावा इस सीरीज की खास बात यह भी है कि इस बार पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड दमदार है। पर्थ के नए स्टेडियम में कंगारुओं ने अब तक चार में से चार टेस्ट जीते हैं।

क्या है भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर को पर्थ (डे टेस्ट) में खेला जाएगा, दूसरा टेस्ट मैच 6 से 10 दिसंबर को एडिलेड ओवल (डे-नाइट टेस्ट) में, तीसरा टेस्ट मैच 14 से 18 दिसंबर के बीच गाबा, ब्रिस्बेन (डे टेस्ट) में, चौथा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच एमसीजी, मेलबर्न (डे टेस्ट) में और पांचवा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी के बीच एससीजी, सिडनी (डे टेस्ट) में खेला जाएगा।

2020-21 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई थी भारतीय टीम
आपको बता दें कि भारतीय टीम आखिरी बार 2020-2021 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई थी। उस समय दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैच खेले गए थे। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम 8 विकेट से विजयी रही थी जबकि तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था, चौथा टेस्ट मैच सीरीज को ड्रॉ करवा सकता था, लेकिन ऋषभ पंत की ऐतिहासिक पारी की बदौलत भारत ने इस मैच को 3 विकेट से जीता था। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी।

By Super Admin | March 26, 2024 | 0 Comments

41 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री मोदी का ऑस्ट्रिया दौरा कितना अहम?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस दौरे के बाद बुधवार को ऑस्ट्रिया की ऐतिहासिक यात्रा पर पहुंचे। कई मायनों में पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम है। 41 साल बाद यह किस भारतीय पीएम ऑस्ट्रिया के दौरे पर पहुंचे हैं। ऑस्ट्रिया पहुंचते ही पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बराबरी में आ गए हैं।

1983 में इंदिरा गांधी गई थीं आस्ट्रेलिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले 1983 में भारतीय पीएम के तौर पर इंदिरा गांधी ने ऑस्ट्रिया का दौरा किया था। खास बात यह है कि पीएम मोदी ऐसे समय में वहां वियना हैं, जब भारत और ऑस्ट्रिया अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत हुआ।

आपसी संबंधों के 75 साल पूरे
इसके बाद पीएम मोदी ने आभार प्रकट करते हुए कहा, ''मुझे खुशी है कि मेरे तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही मुझे ऑस्ट्रिया आने का अवसर मिला। मेरा यहां आना ऐतिहासिक भी है और विशेष भी। 41 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रिया का दौरान किया है। इसे एक सुखद संयोग ही कहा जाएगा कि यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है, जब हमारे आपसी संबंधों के 75 साल पूरे हुए हैं।''

By Super Admin | July 11, 2024 | 0 Comments

टी-20 वर्ल्ड कप सुपर 8: रोहित शर्मा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते बना दिए कई रिकॉर्ड, आप भी जानें

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला। रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाकर सिर्फ भारत को मैच जिताने के साथ ही कई रिकॉर्ड भी बना डाले। ग्रॉस आइलेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले में रोहित ने 41 गेंद पर 7 फोर और 8 सिक्स से 92 रन बनाए। जिससे इंडिया स्कोर 205/5 पर पहुंच गया। जबकि ऑस्ट्रेलिया 181 रन ही बना पाई और 24 रन से हार गई।

सबसे अधिक बाउंड्री लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने
इस मैच में रोहित शर्मा ने 15 बाउंड्री लगाई, जोकि टी-20 वर्ल्ड कप की एक पारी में किसी भारतीय बैटर द्वारा लगाई गईं सर्वाधिक है। साथ रोहित की यह पारी भारत की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप में दूसरी हाईएस्ट पारी है। रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव (31), शिवम दुबे (28) और हार्दिक पंड्या (27) ने भी तेज पारियां खेली।


सबसे तेज अर्धशतक लगाया
रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क के दूसरे ओवर में चार छक्के लगाकर 29 रन कूट बनाए। टी-20 इंटरनेशनल में किसी ऑस्ट्रेलियाई का दूसरा सबसे महंगा ओवर बना डाला। रोहित ने शुरुआती दस गेंदों में 28 रन बना दिए, जोकि टी-20 वर्ल्ड कप में किसी भारतीय द्वारा शुरुआती दस गेंदों में बटोरे गए तीसरे सर्वाधिक रन थे। रोहित शर्मा ने 19 गेंद में अपनी हाफ सेंचुरी लगा दी. रोहित शर्मा का और इस वर्ल्ड कप का भी सबसे तेज अर्धशतक था। उनका अर्धशतक पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर पूरा हुआ। इसके साथ टी-20 वर्ल्ड कप में पावरप्ले के भीतर ही फिफ्टी जड़ने वाले वह कुल चौथे बल्लेबाज बने।

सबसे अधिक छक्के और रन का बनाया रिकॉर्ड
अब रोहित के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 200 छक्के पूरे हो गए हैं। वह 203 सिक्स के साथ ओवरऑल लिस्ट में भी सबसे ऊपर हैं, उनके नाम न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल आते हैं, जिन्होंने 173 सिक्स मारे हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 123 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 4145 रन हैं।

By Super Admin | June 25, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1