Noida: नोएडा से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ATS ग्रुप ऑफ कंपनीज पर छापा मारा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एटीएस कंपनी ने जमीन के नाम पर 3400 करोड़ रुपए की धांधली थी। इसके बाद ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केस दर्ज किया था। आरोप है कि कम दाम में ज्यादा मुनाफे के झांसा देकर धांधली की थी।
वहीं, पिछले दिनों नोएडा अथॉरिटी से ED से कंपनी का ब्यौरा मांगा था। लेकिन तमाम नोएडा ऑथोरिटी ने तमाम जानकारी छिपाई थी। लेकिन नोएडा अथॉरिटी ने बिल्डर को सूचना लीक की थी। इसको लेकर ED ने गीतांबर आनंद की कंपनियों पर छापा मारा है। बता दें कि सही जानकरी न देने पर नोएडा ऑथरिटी के तीन अधिकारी भी ईडी के रडार पर हैं। बताया जा रहा है कि कुछ बड़े नौकरशाहों का पैसा ATS ग्रुप में लगा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024