अब ग्रेनो वेस्ट ऑफिस में बैठेंगी एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग, लोगों की समस्याओं का करेंगी निस्तारण

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए खुशखबरी है। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन फोर स्थित प्राधिकरण कार्यालय में एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग खुद बैठेंगी। उन्होंने मंगलवार 31 अक्तूबर से ही इसकी शुरुआत कर दी है। एसीईओ ग्रेनो वेस्ट के निवासियों से मिलीं और उनकी समस्याओं का निस्तारण किया।

काफी दिनों से हो रही थी मांग


प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग 07 नवंबर तक नियमित तौर पर इस दफ्तर में बैठेंगी। उसके बाद हर मंगलवार व बृहस्पतिवार को सुबह 10.30 बजे से इस दफ्तर में जन शिकायतों को सुनेंगी और उनका निस्तारण करेंगी। बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी प्राधिकरण के सीनियर स्तर के अधिकारी को टेकजोन फोर स्थित कार्यालय में बैठाने के लिए सीईओ एनजी रवि कुमार से मांग कर रहे थे। इसे देखते हुए सीईओ के निर्देश पर एसीईओ ने ग्रेनो वेस्ट के दफ्तर में बैठना शुरू कर दिया है।

ग्रेनो वेस्ट के लोगों को नहीं जाना पड़ेगा नॉलेज पार्क ऑफिस


प्राधिकरण का मानना है कि इस पहल से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी । निवासियों को अब नॉलेज पार्क फोर स्थित प्राधिकरण के दफ्तर नहीं आना पड़ेगा। साथ ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जुड़ी शिकायतों के त्वरित निस्तारण में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में करीब 200 बिल्डर सोसाइटियां बन रही हैं। सेक्टर और गांव के निवासी इससे अलग हैं। यहां आबादी तेजी से बढ़ी है। आने वाले दिनों में यहां आबादी और बढ़ेगी। इसलिए निवासियों की सुविधा को देखते हुए प्राधिकरण ने इस ऑफिस का निर्माण कराया है, जिसे पूर्व में शुरू किया जा चुका है।

By Super Admin | November 01, 2023 | 0 Comments

जनसुनवाईः ग्रेनो प्राधिकरण के एसीईओ ने लोगों की शिकायतों का किया निस्तारण

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बृहस्पतिवार को प्राधिकरण के ग्रेनो वेस्ट स्थित दफ्तर में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आने वाले फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण किया। जनसुनवाई के दौरान रोजा जलालपुर के निवासी भी एसीईओ से मिले। गांव में पानी के निकासी के लिए ड्रेन के निर्माण कराने की मांग की। एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने परियोजना विभाग से इस समस्या को प्राथमिकता पर हल करने के निर्देश दिए।


एसीईओ ने कॉमन ग्राउंड की जगह तलाशने के दिए निर्देश


SEO ने जनसुनवाई में मौजूद परियोजना विभाग की टीम से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए कॉमन ग्राउंड की जगह तलाशने के निर्देश दिए। प्राधिकरण इसे विकसित करेगा, ताकि रामलीला व अन्य धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजन हो सके। उन्होंने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ही एक अंतिम निवास की जगह भी तलाशने को कहा है। जनसुनवाई के दौरान महाप्रबंधक आरके देव, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम, प्रबंधक गौरव बघेल, प्रबंधक प्रशांत समाधिया आदि मौजूद रहे।

By Super Admin | December 22, 2023 | 0 Comments

विश्व पर्यावरण दिवस पर प्राधिकरण अधिकारियों ने लगाए पौधे, एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया मानसून आते चलाए जाएंगे अभियान

ग्रेटर नोएडा। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की तरफ से पौधरोपण किया गया। ये पौधरोपण कार्यक्रम नोएडा के नॉलेज पार्क में हुआ।

मानसून आते ही ग्रेटर नोएडा के बड़े पैमाने पर होगा पौधरोपण अभियान

एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने बताया कि मानसून आते ही ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग जगहों पर बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। देशी और बड़े आकार वाले पौधे लगाने पर अधिक जोर रहेगा। इन अधिकारियों ने पार्क में बरगद, सीसम, पीपल, जामुन आदि प्रजाति के पौधे लगाए।

मौजूद रहे अधिकारी

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की तरफ से एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ आशुतोष द्विवेदी और ओएसडी इंदू प्रकाश सिंह उपस्थित रहे।

By Super Admin | June 06, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1