नशे में इंसान बना 'हैवान', जानवर को चाकू से उतारा मौत के घाट, पुलिस ने लिया ये एक्शन !

शराब के नशे में इंसान कब क्या कर बैठे कोई कुछ कह नहीं सकता है. इस हालत में इंसान अपना आपा कब खो बैठे और किसी का खून कर दे कोई कह नहीं सकता है. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा में सामने आया है. जहां शराब के नशे में धुत शराबी ने फीमेल डॉगी को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया.

क्या है मामला
दरअसल ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र कठहेरा रोड के पास एक शराबी ने फीमेल डॉगी को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. मिली जानकारी के अनुसार फीमेल डॉगी शराबी के पड़ोसी का था. वहीं पुलिस ने पालतू फीमेल डॉगी के मालिक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

By Super Admin | September 16, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1