जम्मू में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, खाई में गिरी बस, 9 की मौत और 33 घायल


एक तरफ रविवार शाम को मोदी कैबिनेट 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी चल रही थी तो दूसरी तरफ जम्मू में आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी बस को निशाना बना दिया। रियासी जिले के प्रसिद्ध शिव धाम शिवखोड़ी से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की बस पर घात लगाकर बैठे आतंकियों ने शाम 6.15 बजे अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिससे बस 200 फीट खाई में गिर गई। इस घटना में एक बच्चे समेत 9 श्रद्धालुओं मौत हुई है। जबकि 33 लोग घायल हुए हैं। मरने वाले व घायल श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, दिल्ली व राजस्थान के रहने वाले बताए जाते हैं। आतंकियों की फायरिंग में 6-7 यात्रियों को गोलियां लगी है।

घात लगाए बैठे आतंकियों बस के आगे आकर चलाई गोली
जानकारी के अनुसार जेके 02 एई 3485 नंबर की बस शिवखोड़ी से कटड़ा लौट रही थी। बस में 42 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को लेकर बस सुबह शिवखोड़ी गई थी। दर्शन कर लौटते समय पौनी और शिवखोड़ी के बीच कंडा त्रयाथ इलाके में चंडी मोड़ के पास पहले से घात लगाए आतंकियों ने बस के आगे आकर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग से चालक ने संतुलन खो दिया और बस लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस के गिरने के दौरान वहां मौजूद अन्य आतंकियों ने पीछे से गोलियां बरसाईं।

पेड़ पर लटके थे शव
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों तथा प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को गहरी खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। बस खाई में गिरने के बाद कई लोगों के शव मौके पर पड़े हुए थे। कुछ शव पेड़ पर भी फंसे दिखे। जंगली इलाका होने के कारण बचाव कार्य में परेशानी भी हुई।

बस ड्राइवर भी मारा गया
आतंकी हमले में मारे गए चार के शव त्रियाथ स्वास्थ्य केंद्र और चार शव पीएचसी पौनी में रखे गए हैं। हादसे में मारे गए ड्राइवर की पहचान विजय कुमार शर्मा निवासी दसानू रियासी और उसके रिश्ते में भाई की पहचान अरुण शर्मा निवासी खंडयार तहसील कटड़ा के रूप में हुई है। डीसी विशेष पाल महाजन ने बताया कि शवों की पहचान के लिए घायलों से बात की जा रही है। एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने नौ यात्रियों के मारे जाने तथा 33 के घायल होने की पुष्टि की है।

By Super Admin | June 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1